कानपुर : एक युवक ने अपनी पहचान छिपाकर छात्रा से दोस्ती की. इसके बाद शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया. शादी का दबाव बनाने पर युवती से गाली-गलौज की. धर्म परिवर्तन का भी दबाव बनाया. शिकायत लेकर पीड़िता युवक के घर पहुंची तो आरोपी के बड़े भाई ने छेड़खानी की. जान से मारने की धमकी दी. छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.
मूलरूप से छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले की रहने वाली युवती काकादेव में रहकर पढ़ाई करती है. वह प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी कर रही है. छात्रा के अनुसार 2 वर्ष पहले उसकी पहचान एक लड़के से हुई. उसने अपना नाम सूरज बताया था. उसने प्रेमजाल में फंसा लिया. इसके बाद शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया.
छात्रा ने शादी का दबाव बनाया तो वह गाली-गलौज के साथ मारपीट भी करने लगा. बाद में युवती को पता चला कि युवक का नाम सूरज नहीं बल्कि जुबैर अहमद है. वह थाना बजरिया इलाके का रहने वाला है. उसने पहचान छिपाकर उसे धोखा दिया है.
पीड़िता के अनुसार युवक की असलियत जानने के बावजूद उसने शादी के लिए कहा तो उस पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया गया. मना करने पर जान से मारने की धमकी दी गई. युवती शिकायत लेकर उसके घर पहुंची तो आरोपी के बड़े भाई ने उसके साथ छेड़खानी की. बदसलूकी का विरोध पर धक्के मारकर घर से निकाल दिया. छात्रा ने मामले की शिकायत बजरिया थाने में की. पुलिस जांच कर रही है.
इस पूरे मामले में डीसीपी सेंट्रल दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि छात्रा की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ शादी का झांसा देकर यौन उत्पीड़न, मारपीट समेत अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस के द्वारा आरोपी की तलाश की जा रही है. जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा.