लखनऊ :यूपी में मानसून रफ्तार पकड़ने लगा है. सोमवार के बाद मौसम विज्ञान विभाग ने आज भी कुछ इलाकों में भारी तो कुछ इलाकों में बहुत ज्यादा बारिश होने की संभावना जताई है. इसके अलावा 50 से अधिक जिलों में गरज चमक के साथ बिजली गिरने का अलर्ट भी जारी किया है.
पिछले कई दिनों से ज्यादातर इलाकों में मौसम शुष्क बना हुआ है. कही-कही बहुत हल्की बारिश हुई है. एक-दो स्थानों पर भारी बारिश भी हुई. फिलहाल उत्तर प्रदेश में मानसूनी आंकड़ों के हिसाब से अब तक की हुई बारिश मौसम विज्ञान के पूर्वानुमान को झुठला रही है. मौसम विज्ञान विभाग ने सूबे में इस बार भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की थी. पूर्वानुमान जताया था कि मानसूनी बारिश सामान्य से 10% अधिक होगी. जबकि अभी तक के आंकड़ों के अनुसार मानसूनी बारिश सामान्य से 6% कम हुई है.
मौसम वैज्ञानिक डॉ. अतुल सिंह ने बताया कि अगस्त-सितंबर माह में इस बार अधिक बारिश होने की संभावना है. मौसम विज्ञान विभाग में जो पूर्वानुमान जारी किया था, उसके आसपास ही बारिश हो सकती है.
इन जिलों में होगी जोरदार बारिश :हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर एवं आसपास के इलाकों में बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है.
इन जिलों में भी होगी बारिश :बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, एसआर नगर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, जालौन एवं आसपास इलाकों में भी बारिश होगी.
इन शहरों में बादल गरजने और बिजली गिरने का अलर्ट :बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्ज़ापुर, चंदौली, वाराणसी, एसआर नगर, जौनपुर, ग़ाज़ीपुर, आजजमगढ़, मऊ, बलिया, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फरूखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलन्दशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर एवं आसपास इलाकों में बादल गरजने और बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया गया है.
पिछले 24 घंटे में हुई इतनी बारिश :उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में अनुमान बारिश 8.01 के सापेक्ष 1.5 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो कि सामान्य से 82% कम है. वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश में अनुमान बारिश 8.01 के सापेक्ष शून्य बारिश हुई. वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अनुमान बारिश 8.2 के सापेक्ष 3.5 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई जो कि 57% कम है.