अयोध्या: प्रयागराज महाकुंभ में स्नान के बाद श्रद्धालुओं का रेला अयोध्या राम मंदिर की तरफ उमड़ रहा है. देश के अलग-अलग राज्यों की नंबर प्लेट वाली गाड़ियां अयोध्या पहुंच रही हैं. मकर संक्रांति से लेकर मौनी अमावस्या तक यही स्थिति दिखी. सोमवार को भी भीड़ कम नहीं हुई, बल्कि पिछले 50 घंटे में करीब 25 लाख श्रद्धालु अयोध्या पहुंच चुके हैं. इनमें से 10 लाख से ज्यादा लोगों ने रामलला के दर्शन किए. सुबह से ही राम मंदिर, हनुमान गढ़ी में दर्शन करने वालों की लंबी लाइन लगी हुई है.
अनुमान से कई गुना ज्यादा उमड़ी भीड़: प्रयागराज के महाकुंभ के दौरान मौनी अमावस्या पर सर्वाधिक भीड़ होने का अनुमान था, लेकिन अनुमान से कई गुना ज्यादा श्रद्धालु पहुंचे. वीकेंड पर यह जन सैलाब इतना बढ़ गया कि रास्ते जाम हो गए. लोगों का दबाव इतना बढ़ गया कि पुलिस के भी हाथ पांव फूल गए. रामपथ पर मंदिर तक पहुंचने के लिए कई स्थानों पर रस्सियों के माध्यम से बैरिकेडिंग की गई है. लोगों को छोटे-छोटे ग्रुप्स में दर्शन कराया जा रहा है.
वहीं, टेढ़ी बाजार रामकोट, मतगजेंद्र चौराहे से होकर आने वाले मार्ग को बंद करना पड़ा. हालात यह रहे कि कई किलोमीटर का सफर करने के घंटों बाद लोग जाम में फंसे. किसी तरह से रामपथ के रास्ते मंदिर तक पहुंचे. बताया जा रहा है कि 10 लाख से ज्यादा श्रद्धालु अयोध्या में राम मंदिर का दर्शन करने पहुंचे. वहीं, लोगों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के इंतजाम बढ़ा दिए गए हैं.
मंदिर में दर्शन की टाइमिंग बदलनी पड़ी: अयोध्या में रामलला के दर्शन करने के लिए आ रहे श्रद्धालुओं के सैलाब को देखते हुए राम मंदिर में दर्शन अवधि को एक बार फिर ट्रस्ट ने बदलाव करते हुए श्रद्धालुओं को 18 घंटे दर्शन कराए जाने के निर्णय लिया है. इसमें राम मंदिर का पट सुबह 5:30 से रात 10:30 बजे तक खुला रखा जाएगा. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के मुताबिक अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं को सुविधाजनक रामलला का दर्शन प्राप्त हो, इसके लिए ये नियम लागू किया गया है. जब तक इस तरह के भीड़ चलेंगे भक्तों के लिए रामलला का दरबार खुला रहेगा.
शंकराचार्य विधुशेखर भारती ने किए रामलला के दर्शन
वहीं कर्नाटक में श्रीराम तारक महामंत्र अनुष्ठान की पूर्ण आहुति करने के लिए शृंगेरी शारदा पीठ के शंकराचार्य स्वामी विधुशेखर भारती अपने अनुष्ठान आचार्यों के साथ राम नगरी अयोध्या पहुंचे. रविवार की देर रात कनक भवन मंदिर से राम मंदिर के वीआईपी दर्शन मार्ग पर स्थित श्री सुंदर सदन तक श्री विजय रथ यात्रा निकाली, वहीं सोमवार की सुबह रामलला का दर्शन किए और चांदी की कलश को अर्पित किया.
इसके बाद परिसर स्थित कुबेर टीला, जटायु की प्रतिमा का भी दर्शन किया. जहां श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने उनका स्वागत किया. इस दौरान राम जन्मभूमि परिसर में चल रहे मंदिरों की निर्माण की जानकारी भी दी. जिसके बाद सुंदर सदन में आयोजित अनुष्ठान जप कर आहुति के साथ संपन्न किया और देर शाम नागेश्वरनाथ में अभिषेक कर मां सरयू की आरती में भी शामिल हुए.
अयोध्या-प्रयागराज हाइवे पर लंबा जाम: महाकुम्भ से श्रद्धालुओं के अयोध्या आने का सिलसिला जारी है. इसको लेकर अयोध्या-प्रयागराज हाईवे और सुलतानपुर सीमा तक वाहनों की लंबी कतार लगी हुई है. यह देखकर सुलतानपुर पुलिस ने बैरिकेड लगाकर वाहनों को रोक दिया. अब लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर आवागमन बंद कर दिया गया है. बाराबंकी, गोंडा, बस्ती, अंबेडकरनगर जिले की सीमा पर वहां की पुलिस ने बेरिकेड लगाकर वाहनों को अयोध्या की ओर नहीं आने दे रहे हैं. पुलिस के अनुसार सिर्फ बड़े वाहनों को डायवर्ट किया गया है. जबकि श्रद्धालुओं की मानें तो दोपहिया वाहनों को भी आने-जाने नहीं दिया जा रहा.