लखनऊ: उत्तर प्रदेश का मौसम इस समय लगातार उतार चढ़ाव से भरा हुआ है. कभी दिन में तेज रफ्तार हवाएं चलने से ठंडक में वृद्धि होती है तो कभी हवाओं के बंद होने से तापमान में वृद्धि होने से गर्मी का एहसास शुरू हो जा रहा है. तापमान में लगातार हो रहे उतार-चढ़ाव को लेकर लोगों को सावधानी बरतने की आवश्यकता है. मौसम विज्ञान विभाग तथा डॉक्टरो ने भी इस मौसम से बचाव के लिए एडवाइजरी जारी की है.
यूपी में बारिश का अलर्ट:मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में तेज रफ्तार हवाओं का सिलसिला बंद होगा. हवाओं के बंद होने से अधिकतम और न्यूनतम तापमान में वृद्धि होने के साथ ही पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हल्की बारिश हो सकती है.
लखनऊ का मौसम:लखनऊ में शुक्रवार को सुबह से ही 15 से 20 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज रफ्तार से पश्चिमी हवाएं चलती रहीं. सुबह व शाम के समय हल्की धुंध होने के साथ ही दिन में आसमान साफ रहा. तेज धूप निकली. अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य है.