उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी में बारिश से फिर बदलेगा मौसम; तापमान में दिखेगा उतार-चढ़ाव, मौसम विभाग ने जारी की एडवाइजरी - UP WEATHER NEWS

मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में तापमान में वृद्धि होने के साथ ही पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हल्की बारिश हो सकती है.

Etv Bharat
यूपी में बारिश से फिर बदलेगा मौसम. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 15, 2025, 9:34 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश का मौसम इस समय लगातार उतार चढ़ाव से भरा हुआ है. कभी दिन में तेज रफ्तार हवाएं चलने से ठंडक में वृद्धि होती है तो कभी हवाओं के बंद होने से तापमान में वृद्धि होने से गर्मी का एहसास शुरू हो जा रहा है. तापमान में लगातार हो रहे उतार-चढ़ाव को लेकर लोगों को सावधानी बरतने की आवश्यकता है. मौसम विज्ञान विभाग तथा डॉक्टरो ने भी इस मौसम से बचाव के लिए एडवाइजरी जारी की है.

यूपी में बारिश का अलर्ट:मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में तेज रफ्तार हवाओं का सिलसिला बंद होगा. हवाओं के बंद होने से अधिकतम और न्यूनतम तापमान में वृद्धि होने के साथ ही पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हल्की बारिश हो सकती है.

लखनऊ का मौसम:लखनऊ में शुक्रवार को सुबह से ही 15 से 20 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज रफ्तार से पश्चिमी हवाएं चलती रहीं. सुबह व शाम के समय हल्की धुंध होने के साथ ही दिन में आसमान साफ रहा. तेज धूप निकली. अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य है.

यूपी में आज थमेगा तेज हवाओं का सिलसिला:मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार शनिवार को तेज रफ्तार हवाओं का सिलसिला थमेगा. अधिकतम व न्यूनतम तापमान में हल्की वृद्धि हो सकती है. अधिकतम तापमान 29 व न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

बुलंदशहर रहा सबसे ठंडा:उत्तर प्रदेश का बुलंदशहर शुक्रवार को सबसे ठंडा जिला रहा, जहां पर न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है. सबसे अधिक तापमान वाराणसी जिले में 28.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है.

यूपी में 3 दिन बाद बारिश के आसार:मौसम वैज्ञानिक डॉ. अतुल सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश में चल रही पश्चिमी हवाओं का सिलसिला अब थमेगा. अधिकतम न्यूनतम तापमान में हल्की वृद्धि होगी. तीन दिन के बाद पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है.

ये भी पढ़ेंःयूपी में मौसम ने फिर ली करवट; तेज हवाओं ने बढ़ाई ठंडक, अगले सप्ताह बारिश की संभावना

ABOUT THE AUTHOR

...view details