लखनऊःयूपी में आज से बेसिक स्कूल खुलने जा रहे हैं. वहीं, कई जिलों में शीतलहर के चलते अवकाश आगे बढ़ा दिया गया है. जिन जिलों में आज स्कूल बंद हैं वहां 20 जनवरी से स्कूल खुलेंगे. चलिए जानते हैं इस बारे में.
बेसिक शिक्षा विभाग ने जारी किया था आदेश: बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से बीती 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक विंटर विकेशन की घोषणा की गई थी. इसके बाद विभाग शीतलहर के चलते 16 और 17 जनवरी को दो दिन का अवकाश बढ़ा दिया गया था. 18 जनवरी से बेसिक स्कूल खुलने जा रहे हैं. विभाग की ओऱ से फिलहाल अभी तक अवकाश को बढ़ाया नहीं गया है. यूपी के सभी जिलों के बेसिक स्कूल आज से खुल जाएंगे.
यूपी में 17 जनवरी तक बेसिक स्कूल बंद रखने का आदेश जारी हुआ था. (photo credit: up basic shiksha parishad order copy.)
लखनऊ समेत कई जिलों में आज से खुलेंगे स्कूलःबता दें कि लखनऊ में जिलाधिकारी की ओर से 17 जनवरी तक अवकाश की घोषणा की गई थी. फिलहाल अवकाश को बढ़ाया नहीं गया है. लखनऊ में आज से स्कूल खुल जाएंगे. वहीं, फर्रुखाबाद में भी आज से स्कूल खुल रहे हैं. इसी तरह झांसी और हाथरस में डीएम की ओर से 17 जनवरी तक अवकाश घोषित किए गए थे. इन जिलों में भी स्कूल आज से खुल जाएंगे.
आगरा समेत इन जिलों में आज छुट्टीः आगरा में जिलाधिकारी की ओर से 18 जनवरी को स्कूलों की छुट्टियां घोषित की गईं हैं. इसी तरह इटावा और अलीगढ़ में भी आज डीएम की ओर से अवकाश घोषित किया गया है. यहां नर्सरी से आठवीं तक के स्कूल बंद रहेंगे. इन तीनों ही जिलों के स्कूल अब 20 जनवरी यानी सोमवार से खुलेंगे. वहीं, गोरखपुर में डीएम कृष्णा करुणेश की ओर से कक्षा 1 से 8वीं तक के स्कूल की छुट्टी 18 जनवरी तक घोषित की गई है. गोरखपुर में 8वीं तक के स्कूल 20 जनवरी से खुलेंगे. वहीं, 9वीं से 12वीं तक की कक्षाओं की पढ़ाई सुबह 9.30 बजे से दोपहर 3 बजे तक होगी. वहीं, मेरठ में भी 18 जनवरी तक अवकाश घोषित हैं.
यूपी में पड़ रही कड़ाके की सर्दीः यूपी में इन दिनों कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. इस वजह से कई जिलों के डीएम की ओर से लगातार स्कूलों के अवकाश को बढ़ाया जा रहा है. वहीं 9वीं से 12वीं तक के स्कूलों में पढ़ाई का समय बढ़ाकर 9बजे से 12 बजे तक किया जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः यूपी में स्कूलों की छुट्टियां बढ़ी