विक्रम सिंह चारण, माता का थान थानाधिकारी (ETV Bharat Jodhpur) जोधपुर:अभी तक जोधपुर के लोगों के साथ बाहर के साइबर ठग द्वारा ठगी करने के मामले सामने आते रहे हैं. वहीं, अब उत्तर प्रदेश पुलिस ने जोधपुर के तीन युवकों को साइबर ठगी करने के मामले में गिरफ्तार कर इस बात का खुलसा किया है कि जोधपुर में भी स्थानीय साइबर ठग सक्रिय हैं.
माता का थान थानाधिकारी विक्रम सिंह चरण के अनुसार बुधवार को उत्तर प्रदेश पुलिस की एक टीम जोधपुर आई थी, जिसने लखनऊ में साइबर ठगी के दो मामले दर्ज होने की जानकारी दी. आरोपियों के थाना क्षेत्र में होना बताया, जिस पर संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए तीन साइबर ठगों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी टेलीग्राम पर सम्पर्क कर एक App के माध्यम से दोगुना मुनाफा देने का लालच देकर निवेश करवाते हैं.
पढ़ें :फ्लीट कार्ड टेक्निकल एरर का फायदा उठा BPCL को लगाया 20 करोड़ का चूना, पंजाब से गिरफ्तार हुआ एक शातिर - Cyber Fraud Case
झांसे में आने वाले को मोबाइल एप्लीकेशन के वॉलेट में राशि नजर आती है, लेकिन वह निकाल नहीं सकता. जब ज्यादा रकम होती है तो App बंद हो जाता. इससे लोगों के लाखों रुप/s हड़प कर जाते. पुलिस ने बताया कि ऐसे दो प्रकरण लखनऊ में दर्ज थे, जिनमे 5.5 लाख व 7.5 लाख रुपये की ठगी की गई थी.
पढ़ें :फर्जी Apps के जरिए 1.24 करोड़ रुपये की ठगी करने वाले दो गिरफ्तार, 19.40 लाख नकदी बरामद - FRAUD IN AJMER
महंगी गाड़ियां और लैपटॉप बरामद : उत्तर प्रदेश पुलिस और जोधपुर पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए बुधवार को माता का थान थाना क्षेत्र में रहने वाले प्रकाश नवल पुत्र श्रवण नवल, कैलाश सूकरियां पुत्र मोहनलाल, सतीश नवल पुत्र जगदीश नवल को बुधवार तड़के पकड़ा. इनके पास से साइबर ठगी से खरीदी गईं महंगी गाड़ियां, लैपटॉप आदि भी बरामद किए हैं. पुलिस ने बताया कि उत्तर प्रदेश में जिन लोगों के साथ ठगी हुई थी, वह राशि उनके खातों में ट्रांसफर हुई तो पुलिस को इनका सुराग लगा. इनमें मास्टर माइंड प्रकाश नवल है, जिसने सतीश और कैलाश के साथ गैंग बना रखी थी.