जोधपुर : देश भर में आयोजित हो रहे 14वें रोजगार मेले में 71 हजार से ज्यादा युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए गए. मेले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से युवाओं को संबोधित किया और राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका और योगदान पर प्रकाश डाला. सरकार की ओर से युवाओं के लिए सृजन किए ये नए अवसरों की जानकारी भी साझा की.
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने नव नियुक्त प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार युवाओं को रोजगार देने का कार्य कर रही है. अब तीसरी बार देश में मोदी सरकार बनने के बाद फिर से ये क्रम जारी है. हमारे देश के युवा न सिर्फ रोजगार प्राप्त करने वाले बने, साथ ही रोजगार सृजन करने वाले भी बनें. शेखावत ने कहा कि मिशन कर्म योगी के तहत केंद्र सरकार के लाखों कर्मचारियों ने अपने आप को अपग्रेड किया है. सभी युवाओं से अपील है कि वो इस मिशन से जुड़ें और लगातार खुद को अलग-अलग कोर्स के माध्यम से अपडेट करें, जिससे आपकी स्किल देशवासियों के काम आ सके.
पढे़ं. राजस्थान के युवा बेरोजगारों के लिए बड़ी खुशखबरी, 73041 पदों पर होगी नियमित भर्ती
युवाओं के साथ खड़े हैं मोदी जी
— Gajendra Singh Shekhawat (@gssjodhpur) December 23, 2024
देश की युवा पीढ़ी के सपनों को साकार करने में जुटे प्रिय माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने आज 14वें रोज़गार मेले में नियुक्ति पत्र प्रदान किए।
जोधपुर में बीएसएफ सीमांत मुख्यालय, ने इसका आतिथ्य दायित्व बखूबी निभाया, यहाँ बीएसएफ, सीआरपीएफ… pic.twitter.com/2M22HuPU5d
युवाओं में उत्साह देखते बना : नियुक्ति प्राप्त करने वाले युवाओं ने नियुक्ति पत्र मिलने के बाद खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा कि पहले नियुक्ति पत्र ओर लेटर के लिए इंतजार करना पड़ता था, लेकिन अब सरकार रोजगार मेले के माध्यम से नियुक्ति पत्र दे रही है. आज सरकार में लगातार रोजगार के अवसर प्राप्त हो रहे हैं. नियुक्ति मिलने के बाद मुझे और मेरे परिवार को बहुत खुशी है. बता दें कि रोजगार मेले में बीएसएफ के 125, पोस्टल विभाग के 13, रेलवे विभाग के 13, एसएसबी के 11, सीआरपीएफ के 8, SBI के 10, कैनरा बैंक के 1, सीआईएसएफ के 30, आईटीबीपी के 29, सीआरपीएफ के 8 सहित कुल 245 प्रतिभागियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, जोधपुर शहर विधायक अतुल भंसाली, राजस्थान बीएसएफ आईजी एमएल गर्ग के साथ विभिन्न विभागों के अधिकारी लोग उपस्थित रहे.