उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी पुलिस की भू-माफियाओं से सांठगांठ, बरेली में थाना प्रभारी सहित तीन सस्पेंड - POLICEMEN SUSPEND IN BAREILLY

बरेली एसएसपी अनुराग आर्य ने बारादरी थाने के प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार, सैटेलाइट चौकी इंचार्ज राजीव कुमार शर्मा सहित तीन पुलिस कर्मियों को सस्पेंड किया.

Photo Credit- ETV Bharat
बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने दिया आदेश (Photo Credit- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 5, 2025, 3:17 PM IST

बरेली:वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बारादरी थाने के प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सैटेलाइट, चौकी इंचार्ज राजीव कुमार शर्मा सहित तीन पुलिस कर्मियों को भू-माफियाओं की मदद कर जमीन पर कब्जा करने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया. वहीं एसपी सिटी की जांच के बाद चकबंदी विभाग के निलंबित लेखपाल सहित कब्जा करने वालों के खिलाफ बारादरी थाने में मुकदमा भी दर्ज कराया गया है.

बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र के रहने वाले मोहम्मद इलयास ने पुलिस को लिखित शिकायती पत्र दिया था. इसमें करोड़ों की बेशकीमती जमीन 2003 में पत्नी के नाम से खरीदी थी. खतौनी में भी इस वक्त उसकी पत्नी का ही नाम दर्ज है. उनका ही कब्जा भी है. आरोप है कि कुछ भू माफिया फर्जी रजिस्ट्री के आधार पर उसकी जमीन पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं.

बारादरी थाने के प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार, सैटेलाइट चौकी इंचार्ज राजीव कुमार शर्मा सस्पेंड (Photo Credit- ETV Bharat)

मामले की जांच पुलिस अधीक्षक नगर मानुष पारीक ने की. उनकी जांच के आधार पर फर्जी रजिस्ट्री कराकर कब्जा करने के मामले में निलंबित चकबंदी लेखपाल सावन कुमार जायसवाल, अमित कुमार, चंदन खान, अंकित त्रिपाठी, रेणु सहित 30 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ बारादरी थाने में शनिवार को मुकदमा दर्ज किया गया.

मामले की जांच में पता चला कि फर्जी रजिस्ट्री कराकर कब्जा करने वाले माफिया का सहयोग बारादरी थाने के प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार, सैटेलाइट चौकी इंचार्ज राजीव कुमार शर्मा और हेड कांस्टेबल अनिल कुमार ने किया. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि जमीन संबंधी प्रकरण में थाना इंचार्ज सहित तीनों पुलिसकर्मियों की मिलीभगत सामने आई.

इसके बाद बरदारी थाने के प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार, सैटेलाइट चौकी इंचार्ज राजीव कुमार शर्मा और हेड कांस्टेबल अनिल कुमार को सस्पेंड कर दिया गया. सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. उनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें-सीएम योगी का मास्टर स्ट्रोक, यूपी में हर साल एक लाख युवाओं को मिलेगा रोजगार

ABOUT THE AUTHOR

...view details