वाराणसी: श्री काशी विश्वनाथ मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था पुलिस वालों के हाथ में भी है. लेकिन, पुलिस वाले ही नियमों का उल्लंघन करके सुरक्षा से खिलवाड़ कर रहे हैं. ऐसा ही एक मामला सोमवार को सामने आया है. जहां पर मंदिर के प्रतिबंधित क्षेत्र रेड जोन में गर्भगृह के अंदर एक सिपाही मोबाइल लेकर घुस गया.
मोबाइल से वह फोटो और वीडियो भी बनाने लगा. विश्वनाथ मंदिर गर्भगृह में जल चढ़ाने वाले पात्र को लांघकर सिपाही किनारे खड़े होकर वीडियो बना रहा था. जिसका वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल है. मंदिर के ही यूट्यूब चैनल से यह वीडियो लोगों ने निकालकर सोशल मीडिया पर वायरल किया है. जिसके बाद से हड़कंप मचा हुआ है.
दरअसल, मामला सोमवार का बताया जा रहा है. काशी विश्वनाथ धाम के गर्भगृह में पुलिस वाले के मोबाइल फोन लेकर जाने के बाद अब सुरक्षा एजेंसियां भी अलर्ट हुई हैं. सिपाही गर्भगृह में फोटो खींचने के लिए बाबा विश्वनाथ की जलधारी को लांघकर दूसरे तरफ पहुंचा था. सावन के पहले इस तरह की लापरवाही निश्चित तौर पर कई सवाल खड़े भी कर रही है.
सोमवार की सुबह लगभग 9:20 पर काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन के दौरान एक सिपाही कुछ लोगों को दर्शन करने के लिए गर्भगृह में लेकर पहुंचा था. उसने पहले बाबा विश्वनाथ को जल चढ़ाया और माला फूल अर्पित करने के बाद उनकी जलधारी को लांघकर दूसरे तरफ पहुंच पुलिसकर्मी ने दूसरी जलधारी को भी लांघा और कोने में जाकर खड़ा हो गया.