उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी में फिर पिटी पुलिस; मथुरा में सरेराह दारोगा को महिला ने पीटा, देखें VIDEO - Mathura News

Woman Beat Inspector in Mathura: महिला श्रद्धालु मुंबई से मथुरा दर्शन के लिए आई थी. आरोप है कि यहां पर पुलिस ने उसके साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया, जिसके बाद मारपीट हुई.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 26, 2024, 12:02 PM IST

मथुरा में पुलिस के पिटने का वायरल वीडियो.

मथुरा: कान्हा की नगरी में रविवार को सरेराह पुलिस पिट गई. एक महिला ने दारोगा को सरेआम सड़क पर पीटा. वहां मौजूद लोगों में से किसी ने घटना का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

दरअसल, मुंबई से आए श्रद्धालु के साथ गोवर्धन थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर और दो पुलिसकर्मी ने गलत भाषा का प्रयेग करते हुए अभद्रता की. इससे महिला श्रद्धालु का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और वह दारोगा के साथ मारपीट करने लगीं.

रविवार को दूर दराज से हजारों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने के लिए मथुरा वृंदावन और गोवर्धन परिक्रमा करने के लिए पहुंचते हैं. गोवर्धन दानघाटी मंदिर के पास पुलिसकर्मी द्वारा महिला श्रद्धालु के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करने के आरोप में गोवर्धन थाने में तैनात दरोगा के साथ मारपीट सरेआम की गई. यहां तक की दारोगा की वर्दी फाड़ दी और दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया. पुलिस के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.

शनिवार और रविवार को हॉली-डे होने के कारण दूर दराज से हजारों लाखों की संख्या में श्रद्धालु मंदिर दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं. जिला प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाएं फेल हो जाती हैं. भीड़ का दबाव इतना होता है कि पुलिस भीड़ के सामने लाचार हो जाती है.

रविवार को बांके बिहारी मंदिर दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालुओं की एक किलोमीटर तक की लंबी लाइन लग गई. मंदिर के गेट नंबर एक पर दर्शन को लेकर धक्का मुक्की भी हुई. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडे ने बताया कि गोवर्धन कस्बे में मारपीट का वीडियो संज्ञान में आया है. मामले की जानकारी की जा रही है. जो दोषी होंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ये भी पढ़ेंः कार पर खतरनाक स्टंट; छत पर खड़े होकर डांस कर बनाई रील, देखें VIDEO

ABOUT THE AUTHOR

...view details