लखनऊ: यूपी में कड़ाके की ठंड और कोहरे के बीच बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम वैज्ञानिक डॉ. अतुल सिंह ने बताया कि उत्तरोत्तर पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से सतही स्तर पर बंगाल की खाड़ी से आ रही नम एवं गर्म पुरवा हवाओं के थमने से 48 घंटे में तापमान में गिरावट होगी. इसके बाद बंगाल की खाड़ी में बन रहे कम दबाव के क्षेत्र के कारण प्रदेश में फिर से पुरवा हवाएं चलेंगी.
इसके चलते न्यूनतम तापमान में 23 दिसम्बर के बाद फिर से बढ़ोतरी होने की संभावना है. इसके साथ ही एक अत्यधिक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 26 दिसम्बर की देर शाम से पश्चिमी उत्तर प्रदेश से शुरू होकर 27-28 दिसम्बर के दौरान प्रदेश के अनेक हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इसके चलते दिन के अधिकतम तापमान में गिरावट आने की प्रबल संभावना है और सर्दी बढ़ेगी.
लखनऊ में आज कैसा रहेगा मौसम: लखनऊ में शुक्रवार को मौसम शुष्क बना रहा. सुबह के समय कही-कही धुंध व कोहरा छाया रहा. दिन में धूप खिली रही. अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है.