मेरठ : थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र में 11 साल की बच्ची से पड़ोसी ने रेप किया. आरोपी को बच्ची अंकल कहती थी. आरोपी ने बच्ची को धमकाया था. इससे उसने तुरंत किसी को घटना की जानकारी नहीं दी. कई घंटे वह गुमसुम थी. परिवार के काफी पूछने पर उसने आपबीती बताई. इसके बाद परिजनों को पुलिस को तहरीर दी. मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस फरार आरोपी की तलाश कर रही है.
थाना लिसाड़ी गेट के एक इलाके में एक महिला बच्चों को उर्दू पढ़ाती है. उसके यहां आसपास के कई बच्चे ट्यूशन पढ़ने के लिए आते हैं. उसके घर के सामने 11 साल की एक बच्ची परिवार के साथ रहती है. पड़ोसी होने के कारण दोनों घरों के लोग एक-दूसरे के यहां आते-जाते थे. टीचर के पति को बच्ची अंकल कहकर बुलाती थी. मां की ओर से पुलिस को दी गई तहरीर के मुताबिक गुरुवार को वह अपनी बीमार ननद को देखने उसके घर गई थी.
इस दौरान घर लौटने में देर होने पर बेटी टीचर के घर से फोन मिलाने के लिए चली गई. इस दौरान उसके घर में कोई नहीं थी. इसका फायदा उठाकर टीचर के पति ने बच्ची को फुसला लिया. इसके बाद कमरे में ले जाकर उसके साथ रेप किया. इसके बाद कहा कि किसी से घटना का जिक्र किया तो अंजाम बहुत बुरा होगा.