लखनऊ : राजधानी लखनऊ के सभी सरकारी अस्पतालों में प्रदेशभर से मरीज आते हैं, लेकिन यहां पर मरीज की साधारण जांच तक नहीं हो पाती है. हर अस्पताल का यही हाल है. ऐसे में मजबूरन मरीज को निजी पैथोलॉजी की तरफ मुंह करना पड़ता है. शहर के सिविल अस्पताल, वीरांगना झलकारी बाई अस्पताल, बीआरडी अस्पताल, बलरामपुर अस्पताल में कई जांचें नहीं हो पा रही हैं.
राजाराम ने बताया कि वह सिविल अस्पताल में पेट की समस्या दिखाने के लिए आए हैं. हम फिजिशियन की ओपीडी में गए और यहां पर उन्होंने एंडोस्कोपी के लिए लिख दिया. जब पैथोलॉजी में पहुंचे तो पता चला यह जांच यहां पर होती ही नहीं है. जब यह जांच यहां पर नहीं होती है तो इसे लिखने का क्या औचित्य है. पैथोलॉजी के कर्मचारियों से पता चला कि किसी भी जिला अस्पताल में एंडोस्कोपी की जांच नहीं हो पाएगी. इस जांच को करने के लिए केजीएमयू जाना पड़ेगा. केजीएमयू में दर-दर की ठोकरें खानी पड़ी. फिर जांच नहीं हो पाई. ऐसे में निजी पैथालाजी में जांच करानी पड़ी.
सिविल अस्पताल में इलाज करने के लिए पहुंचीं केतकी ने बताया कि बीते छह जुलाई को डॉक्टर ने उन्हें थायराइड की जांच करने के लिए लिखा था. जब वह पैथोलॉजी में पहुंचीं तो उन्हें जांच यहां पर नहीं होने की जानकारी दी गई. पैथोलॉजी स्टाफ का कहना था कि मशीन खराब है. कब बनेगी इसकी कोई सूचना नहीं है. जब यह जांच नहीं हुई तो इलाज का कोई मतलब ही नहीं है. बिना रिपोर्ट के कौन सी दवाई खाएं कि तबीयत ठीक हो जाए.
हजरतगंज स्थित डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल अस्पताल वीवीआईपी अस्पताल में आता है. बगल में मुख्यमंत्री आवास, राज्यपाल आवास व डिप्टी सीएम आवास है. थोड़ी ही दूरी पर विधानसभा है. प्रदेशभर से सिविल अस्पताल में मरीज को रेफर भी किया जाता है और मरीज यहां पर इलाज करने के लिए भी आते हैं. रोजाना यहां पर चार से पांच हजार मरीजों की ओपीडी चलती है. बावजूद इसके यहां पर इतनी दुश्वारियां हैं. थायराइड जांच के लिए मरीज को 4 से 5 दिन का चक्कर लगाना पड़ता है. इसके अलावा दिल के मरीजों के लिए टूडी इको मशीन आनी थी, लेकिन पिछले दो साल से यह मशीन आ नहीं पाई है.
सिविल अस्पताल के सीएमएस डॉ. राजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि टूडी ईको मशीन का बजट डायरेक्टेड से यूपीएमएससीएल को मशीन देनी है. जब वहां से मशीन उपलब्ध होगी तो जांच शुरू हो जाएंगी. तब तक अल्ट्रासाउंड मशीन मंगाई है, उसमें कार्डियक प्रॉब की व्यवस्था होती है. वह मशीन दो लाख के बजट तक हम खरीद सकते हैं. वह खरीद कर मरीज की जांच कराएंगे. यह एक विकल्प है. कोशिश यह है कि जल्द से जल्द टूडी ईको मशीन अस्पताल को प्राप्त हो जाए. बाकी सभी जांच अस्पताल में हो रही हैं. थायराइड की जांच मशीन में कुछ तकनीकी समस्या आ गई है, जल्द ही वह रिपेयर हो जाएगी.