नई दिल्ली/गाजियाबाद: अगर आप दिल्ली एनसीआर में नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए हैं. गाजियाबाद के घंटाघर स्थित रामलीला मैदान में बुधवार 18 सितंबर को रोजगार मेला का आयोजन होने जा रहा है. इस रोजगार मेले के तहत करीब 15,000 युवाओं को नौकरी उपलब्ध कराई जाएगी. विभिन्न क्षेत्रों की तकरीबन 125 कंपनियां शामिल होंगी. यहां आप को ऑन द स्पॉट नौकरी मिल सकती है. रोजगार मेले में शामिल होने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. यदि ऑनलाइन आवेदन करने में किसी प्रकार की कोई समस्या आ रही है तो आप रामलीला मैदान पहुंचकर ऑफलाइन पंजीकरण भी करा सकते हैं.
जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि रोजगार मेले में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल होंगे. कार्यक्रम में युवाओं को टैबलेट और स्मार्टफोन भी वितरित किए जाएंगे. रोजगार मेले में शामिल होने के लिए 12,000 से अधिक युवाओं ने ऑनलाइन पंजीकरण कराया है. रोजगार मेले में दिल्ली एनसीआर रीजन की विभिन्न निजी कंपनियां शामिल होगी. चयन प्रक्रिया को पूर्ण करने के लिए रामलीला मैदान में स्टॉल्स लगाए गए हैं. प्रत्येक कंपनी को एक स्टॉल दिया गया है.
उन्होंने बताया कि गाजियाबाद की विभिन्न विभागों की तरफ से रोजगार मेले को सफल बनाने के लिए तकरीबन हफ्ते भर से प्रचार प्रसार किया जा रहा है, जिससे कि अधिक से अधिक युवा रोजगार मेले में जुड़कर रोजगार हासिल कर सके. मेला स्थल पर रोजगार के संबंध में 140 स्टाल लगाए जा रहे हैं, जिसमें 20 स्टॉल पर रजिस्ट्रेशन कार्य, 3 हेल्प डेस्क, 1 मेडिकल कैंप, 1 डाटा कंबाइनिंग कंट्रोल रूम और 115 पर कंपनियों के स्टाल लगेंगे.