दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली एनसीआर में नौकरी करने का बड़ा मौका, 15,000 पदों पर निकली बंपर वैकेंसी - Ghaziabad Rojgar Mela - GHAZIABAD ROJGAR MELA

Rojgar Mela Ghaziabad: दिल्ली एनसीआर में बड़े स्तर पर युवाओं को नौकरी मिलेगी. अगर आप 10वीं, 12वीं, ग्रेजुएट या फिर पोस्ट ग्रेजुएट हैं तो आप अप्लाई कर सकते हैं. आप को हाथों हाथ नौकरी मिल जाएगी. यहां जानें पूरी बातें....

ncr news
गाजियाबाद में रोजगार मेला (File Photo)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 17, 2024, 6:38 PM IST

Updated : Sep 18, 2024, 7:09 AM IST

गाजियाबाद में रोजगार मेला (ETV Bharat)

नई दिल्ली/गाजियाबाद: अगर आप दिल्ली एनसीआर में नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए हैं. गाजियाबाद के घंटाघर स्थित रामलीला मैदान में बुधवार 18 सितंबर को रोजगार मेला का आयोजन होने जा रहा है. इस रोजगार मेले के तहत करीब 15,000 युवाओं को नौकरी उपलब्ध कराई जाएगी. विभिन्न क्षेत्रों की तकरीबन 125 कंपनियां शामिल होंगी. यहां आप को ऑन द स्पॉट नौकरी मिल सकती है. रोजगार मेले में शामिल होने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. यदि ऑनलाइन आवेदन करने में किसी प्रकार की कोई समस्या आ रही है तो आप रामलीला मैदान पहुंचकर ऑफलाइन पंजीकरण भी करा सकते हैं.

जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि रोजगार मेले में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल होंगे. कार्यक्रम में युवाओं को टैबलेट और स्मार्टफोन भी वितरित किए जाएंगे. रोजगार मेले में शामिल होने के लिए 12,000 से अधिक युवाओं ने ऑनलाइन पंजीकरण कराया है. रोजगार मेले में दिल्ली एनसीआर रीजन की विभिन्न निजी कंपनियां शामिल होगी. चयन प्रक्रिया को पूर्ण करने के लिए रामलीला मैदान में स्टॉल्स लगाए गए हैं. प्रत्येक कंपनी को एक स्टॉल दिया गया है.

उन्होंने बताया कि गाजियाबाद की विभिन्न विभागों की तरफ से रोजगार मेले को सफल बनाने के लिए तकरीबन हफ्ते भर से प्रचार प्रसार किया जा रहा है, जिससे कि अधिक से अधिक युवा रोजगार मेले में जुड़कर रोजगार हासिल कर सके. मेला स्थल पर रोजगार के संबंध में 140 स्टाल लगाए जा रहे हैं, जिसमें 20 स्टॉल पर रजिस्ट्रेशन कार्य, 3 हेल्प डेस्क, 1 मेडिकल कैंप, 1 डाटा कंबाइनिंग कंट्रोल रूम और 115 पर कंपनियों के स्टाल लगेंगे.

जिला प्रशासन द्वारा क्यूआर कोड भी जारी किया गया है. यदि आप घर बैठे रोजगार मेले में शामिल होने के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो क्यूआर कोड को स्कैन कर आप फॉर्म भर सकते हैं. जिला प्रशासन का प्रयास है कि रोजगार मेले के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को रोजगार के अवसर प्रदान किया जा सके. मेरठ मंडल आयुक्त सेल्वा कुमारी ने रामलीला मैदान पहुंचकर सीएम योगी के कार्यक्रम की तैयारी का जायजा लिया.

ये भी पढ़ें:Delhi NCR में 15 हजार पदों पर निकली भर्ती, QR कोड से करें अप्लाई, ऑन द स्पॉट लगेगी नौकरी

ये भी पढ़ें:भारत में 2045 तक 17.9 करोड़ बढ़ जाएगी कामकाजी लोगों की संख्या

Last Updated : Sep 18, 2024, 7:09 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details