उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीएम योगी बोले- अयोध्या-प्रयागराज, वाराणसी और गोरखपुर को बनाया जा रहा सोलर सिटी, मिलेगा रोजगार - CM Yogi Adityanath on Solar Cities - CM YOGI ADITYANATH ON SOLAR CITIES

लखनऊ में शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमारी सरकार अयोध्या, प्रयागराज, वाराणसी और गोरखपुर को सोलर सिटी के रूप में विकसित कर रही है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश देश में रिन्यूएबल एनर्जी का बड़ा केंद्र बन सकता है.

Photo Credit- ETV Bharat
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Photo Credit- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 16, 2024, 9:09 PM IST

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमारी सरकार अयोध्या, प्रयागराज, वाराणसी और गोरखपुर को सोलर सिटी के रूप में विकसित कर रही है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश देश में रिन्यूएबल एनर्जी का बड़ा केंद्र बन सकता है. बुंदेलखंड और विंध्य में सौर ऊर्जा के उत्पादन की सबसे अधिक संभावनाएं हैं. सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश सरकार लगभग 22000 मेगावॉट के ग्रीन एनर्जी के कार्यक्रम को आगे बढ़ा रही है.

इसके लिए 23000 एकड़ लैंड बैंक प्रदेश के यूपीनेडा ने चिन्हित कर लिया है. यही नहीं, प्रदेश सरकार सौर एवं जैव ऊर्जा नीति-2022 और ग्रीन हाइड्रोजन नीति-2024 के क्रम यह अभियान युद्ध स्तर पर आगे बढ़ा रही है. सीएम योगी ने शुक्रवार को अपने सरकारी आवास से बांदा में स्थापित हुए 70 मेगावाट के अवाडा सोलर पावर प्रोजेक्ट का वर्चुअल माध्यम से उ‌द्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस प्लांट का उद्घाटन उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दौरान प्राप्त हुए निवेश प्रस्ताव के धरातल पर उतरने के एक नए अध्याय की शुरुआत है. इसके माध्यम से चार सौ से ज्यादा लोगों को रोजगार प्राप्त होगा.

सीएम योगी ने कहा कि पीएम सूर्य घर योजना के अंतर्गत प्रदेश के अंदर 25 लाख घरों पर सोलर पैनल स्थापित होने हैं. इसके तहत अब तक 18 लाख रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं. अन्नदाता किसानों के लिए प्रदेश में नहरों का बड़ा संजाल उपलब्ध है. विगत साढ़े सात वर्ष में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के माध्यम से 23 लाख हेक्टेयर भूमि को नहरों के माध्यम से अतिरिक्त सिंचाई की सुविधा दे रहे हैं. इनका उपयोग भी हम सौर ऊर्जा के उत्पादन में कर सकते हैं, जो अतिरिक्त ऊर्जा के उत्पादन में हमारे लिए मददगार साबित होगा.

उन्होंने कहा कि जैसे अवाडा ग्रुप ने बुंदेलखंड के बांदा में सोलर प्लांट और प्रदेश में सोलर पैनल के निर्माण के प्लांट को स्थापित करने में रुचि दिखाई है, ऐसे ही अवाडा ग्रुप को प्रदेश के अंदर इस क्षेत्र में अन्य संभावनाओं की दिशा में कार्य करने आवश्यकता है. हमें प्रदेश के अंदर 60 हजार सोलर मित्र बनाने हैं. इसके तहत प्रदेश में 6 हजार सोलर मित्रों की ट्रेनिंग हो चुकी है. आने वाले समय में बुंदेलखंड अक्षय ऊर्जा का महत्वपूर्ण स्रोत बन सकता है.

सीएम योगी बोले कि इससे एक तरफ जहां रोजगार और नौकरी के अवसर उपलब्ध होंगे. वहीं दूसरी तरफ परम्परागत ऊर्जा के माध्यमों पर हमारी निर्भरता भी कम होगी. कार्यक्रम में सीएम योगी के साथ ऊर्जा मंत्री एके शर्मा, ऊर्जा के राज्य मंत्री सोमेंद्र तोमर, बांदा से जलशक्ति के राज्य मंत्री रामकेश निषाद, मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह और अवाडा ग्रुप के प्रमुख विनीत मित्तल मौजूद थे.

ये भी पढ़ें-69 हजार शिक्षक भर्ती मामले में यूपी सरकार को बड़ा झटका, हाईकोर्ट ने रद्द की मेरिट लिस्ट - Allahabad High Court order

ABOUT THE AUTHOR

...view details