नवादा:लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार में बीजेपी सभी 40 सीटों पर नजर जमाए हुए है, यहां एक के बाद एक दनादन फायर ब्रांड नेताओं की रैली हो रही है. पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के बाद अब यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ बिहार दौरे पर आने वाले हैं. नवादा में पहले चरण में मतदान होना है, ऐसे में योगी 15 अप्रैल को नवादा की जनता के बीच जाकर एनडीए प्रत्याशी के समर्थन में चुनावी बिगुल फूकेंगे.
नवादा में सीएम योगी:एनडीए के टिकट पर बीजेपी विवेक ठाकुर को नवादा लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में उतारा गया है. जिन्हें जीत का सेहरा पहनाने के लिए योगी आदित्यनाथ खुद बिहार आरहे हैं. हालांकि उनकी रैली से पहले 12 अप्रैल को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वारसलीगंज में रोड शो करेंगे. जिसमें मतदाताओं से एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील की जाएगी.
नवादा में बाबा करेंगे प्रचार : 15 अप्रैल को अकबरपुर में होने वाले योगी आदित्यनाथ की जनसभा को लेकर प्रशासन की ओर से भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है. चुनाव के दिनों में जिला मुख्यालय ही के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी खूब लाउड स्पीकर की आवाज सुनने को मिल रही है. फेसबुक ,व्हाट्सएप पर भी प्रचार प्रसार का दौर तेज होता जा रहा है. सभी लोग अपने-अपने प्रत्याशियों के समर्थन में तरह-तरह से वोट देने की अपील कर रहे हैं. अब देखना यह है कि 19 अप्रैल को किसके झोली में सर्वाधिक मत गिरती है और कौन नवादा जिला का लोकसभा सांसद बन पाता है.
12 अप्रैल को राजद की रैली में तेजस्वी: बता दें कि 12 अप्रैल को ही राष्ट्रीय जनता दल के नवादा लोकसभा से प्रत्याशी श्रवण कुशवाहा के पक्ष में मतदान देने की अपील करने के लिए प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव पहुंच रहे हैं. वह भी अपने प्रत्याशी के हक में वोट करने के लिए जनता से अपील करेंगे. वहीं अपने भाषणों के जरिए मोदी और नीतीश सरकार की खामियों को गिनाएंगे.