लखनऊ :उत्तर प्रदेश के पांच आईएएस अधिकारियों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां से नवाजा गया है. बृज क्षेत्र तीर्थ विकास परिषद, अयोध्या तीर्थ विकास क्षेत्र, नियुक्ति विभाग और स्वास्थ्य विभाग संबंधित महत्वपूर्ण पदों पर आईएएस अधिकारी इधर से उधर किए गए हैं.पांच आईएएस अधिकारियों को तत्काल अपने नए विभागों में तैनाती लेने के लिए कहा गया है. लोकसभा चुनाव को देखते हुए उत्तर प्रदेश में इस और पीसीएस के अलावा आईपीएस अधिकारियों के तबादले अब और तेजी से होंगे. एक बार अगर लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लग गई तो उसके बाद में सरकार के लिए तबादले कर पाना मुश्किल हो जाएगा. आचार संहिता लगने के बाद केवल चुनाव आयोग के आदेश पर ही अधिकारी इधर से उधर किए जा सकेंगे.
नियुक्ति विभाग की ओर से या महत्वपूर्ण आदेश दिया गया है. जिसमें इन चार अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई है. दूसरे और विभाग में आईएएस अधिकारियों की नई सूची भी तैयार हो रही है. अगले दो से तीन दिन में बड़ी संख्या में ट्रांसफर किए जाएंगे. अधिकांश आईएएस अधिकारी अपने बोरिया बिस्तर बांधकर तैयार हैं.