कुशीनगर: पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त कार्रवाई में एक बड़े साइबर गिरोह का भंडाफोड़ किया गया है. रामकोला थाना क्षेत्र से पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें चार वयस्क और एक नाबालिग शामिल है. गिरफ्तार किए गए वयस्क आरोपियों की पहचान संदीप गुप्ता, मयंक कुशवाहा, सन्नी गुप्ता और विकास कुमार के रूप में हुई.
पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि आरोपियों के पास से करीब 11 लाख रुपये की संपत्ति बरामद की गई है. इसमें 1 लाख 12 हजार रुपये नकद, एक स्विफ्ट डिजायर कार, 3 लैपटॉप, 6 मोबाइल फोन, 12 सिम कार्ड और 26 फर्जी आधार कार्ड शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें - विदेशों में नौकरी दिलाने का झांसा देकर 80 लाख की ठगी, तीन साइबर ठग गिरफ्तार - THREE CYBER THUGS ARRESTED
पूछताछ में सामने आया कि गिरोह का मोडस ऑपरेंडी बेहद शातिर था. ये लोग ऐसे मोबाइल नंबरों की तलाश करते थे जो बैंक खातों से लिंक थे. लेकिन, बंद हो चुके थे. इन नंबरों को री-एलॉट कराकर माई आधार ऐप के जरिए पुराने धारक का आधार नंबर हासिल कर लेते थे. फिर इसका का इस्तेमाल कर फोन-पे अकाउंट बनाते थे और विभिन्न माध्यम से धोखाधड़ी करते थे.
गिरोह बेरोजगार और भोले-भाले लोगों को लोन दिलाने का झांसा देकर भी ठगी करने का काम करता था. सीएसपी संचालक अधिक कमीशन के लालच में इनकी मदद करते थे. पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में साइबर अपराध पर अंकुश लगने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें - यूपी में बड़ा साइबर फ्रॉड; ऑनलाइन गेम और सट्टा से ठगे 70 करोड़, मऊ में गिरोह के 30 आरोपी गिरफ्तार - CYBER FRAUD