लखनऊ : उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव ने अब अनुभव सिंह बस्सी के स्टैंडअप कॉमेडी शो को बंद करने की मांग की है. बता दें कि इंडियाज गॉट लेटेंट शो में फेमस यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया की आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद सोशल मीडिया पर बहस छिड़ी है. इस बीच महिला आयोग ने अनुभव सिंह बस्सी के शो को बंद करने की सरकार से मांग की है. कहा है कि यह शो कॉमेडी का नहीं बल्कि अश्लीलता का है, जहां पर महिलाओं के लिए इस्तेमाल किया जा रहे शब्दों का ख्याल नहीं रखा जाता.
अपर्णा यादव ने कहा कि यह एक ऐसा शो है, जिसमें युवाओं को भ्रमित करने का कार्य किया जाता है. इस शो में अपनी अभिभावकों को भी गाली दी जाती है, महिलाओं को भी गाली दी जाती है. इस तरह के शो को बंद होना चाहिए, ऐसा शो आयोजित ही नहीं होना चाहिए, जो हमारे समाज के लिए विनाशकारी हो. उन्होंने कहा कि भारत सरकार से निवेदन है कि वह इस तरह के शो को बंद करें रद्द कर दें. ताकि यह प्रसारित न हो. इसके प्रसारित होने से युवा वर्ग बिगड़ रहा है. समाज में अभद्रता और अश्लीलता फैलती जा रही है.
उन्होंने कहा कि हमने लिखित तौर पर भारत सरकार को पत्र भेजा है. जिसमें यह आग्रह किया है कि इस धारावाहिक को पूरी तरह से रद्द कर दिया जाए और इस प्रकार के अन्य धारावाहिक जो प्रसारित हो रहे हैं, उस पर भी रोक लगा दी जाए. क्योंकि, यह हमारी संस्कृति और सभ्यता को नुकसान पहुंचा रहा है और खास कर युवाओं को भ्रमित करने का कार्य कर रहा है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि युवाओं को इस बात को समझने की आवश्यकता है कि वह स्वयं निर्णय कि उन्हें क्या चीज सीखनी है उनके लिए क्या चीज बेहतर है.
कहा कि कुछ दिन पहले रणवीर ने समय रैना के शो पर कितनी अभद्र बात की है. भारत एक ऐसा देश है, जहां पर जब स्त्री गर्भ धारण करती है तो उसको गर्भधारण संस्कार कहा जाता है. अपने अभिभावकों के लिए इस तरीके का मजाक उड़ाना बहुत ग़लत बात है.