नई दिल्ली:यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा का परिणाम शनिवार को बोर्ड की ओर से घोषित कर दिया गया. इस बार गौतम बुद्ध नगर में तनिष ने हाई स्कूल में टॉप किया है तनिष ने 95.83 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हैं. वहीं 12वीं की परीक्षा में निधि रानी ने जिला टॉप किया है निधि ने 93.88% अंक का हासिल किए हैं.
गौतमबुद्ध नगर में दसवीं में कुल 22,828 छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया था. 21,554 छात्रों ने परीक्षा दिया था. 20,501 छात्र पास हुए. वहीं परीक्षा परिणाम 95.11% रहा है. पिछले साल दसवीं का परीक्षा परिणाम 93.023% रहा था जबकि इस बार 2% बढा है. इंटरमीडिएट में इस बार 18,554 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दिया था जिनमें 15,764 छात्र पास हुए हैं. इस बार का परीक्षा परिणाम पिछले साल के 82.4% से बढ़कर 84.46 प्रतिशत रहा है.
हाईस्कूल में तानिश ने मारी बाजी:गौतमबुद्ध नगर जिले में हाई स्कूल के टॉपर दनकौर के तनिश ने 95.83 प्रतिशत अंक लेकर जिले में टॉप किया. वह एसडीएस इंटर कॉलेज नवादा दनकौर का छात्र है. तनिष ने बताया कि कड़ी मेहनत और अध्यापकों के सहयोग से उसने यह कामयाबी हासिल की है. वहीं दूसरे स्थान पर योगेंद्र ने 95.70% अंक प्राप्त किए हैं जो डालचंद शर्मा मिथलेश देवी ज्ञानदीप इंटर कॉलेज का स्टूडेंट है. वहीं तीसरे स्थान पर 94.3 प्रतिशत अंक प्राप्त कर खुशी कुमारी रही है जो बीआर इंटर कॉलेज नोएडा की छात्र हैं.
निधि रानी बनी जिला टॉप:इसके साथ ही इंटरमीडिएट में 93.88% अंक हासिल कर निधि रानी ने जिला टॉप किया है. वह मिहिर भोज गर्ल्स इंटर कॉलेज दादरी की स्टूडेंट हैं. निधि ने फिजिक्स में 87, केमिस्ट्री में 97, मैथ में 96, हिंदी में 96 और अंग्रेजी में 93 अंक प्राप्त किए हैं. वहीं दूसरे स्थान पर नीरज सोलंकी हैं नीरज ने 93.40% अंक हासिल किए हैं, वह शिवराज शर्मा इंटर कॉलेज के छात्र हैं.
यह भी पढ़ें-पिता ने बेचे सब्जी, बिहार से गाजियाबाद आकर किराए पर रहे, अब बेटे ने किया जिला टॉप