अमरोहा/बागपत/प्रतापगढ़/कानपुर/रायबरेलीःयूपी बोर्ड का परीक्षा परिणाम जारी हो चुका है. इस बार दसवीं 89.55 और बारहवीं में 82.60 बच्चे उत्तीर्ण हुए हैं. इसी कड़ी में बागपत के बड़ौत कस्बे में स्थित श्री राम इंटर कॉलेज के स्टूडेंट विशु चौधरी ने प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त किया है. विशु चौधरी ने 97.6 प्रतिशत अंक प्राप्त प्राप्त किया है. विशु का कहना है कि उसका श्रेय वह अपने टीचर और परिवार को देना चाहता है. विशु ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि उसने प्रतिदिन 16 घंटे पढ़ाई और बेहतर प्लानी के साथ परीक्षा की तैयारी की थी. जिसकी वजह से उसे प्रदेश में दूसरा स्थान मिला है. वह आगे चलकर डॉक्टर बनना चहेगा.
अमरोहा की काजल ने प्रदेश में पाया तीसरा स्थान
इसी में सेअमरोहा के थाना बछरायूं क्षेत्र के ग्राम बकवाबाद की रहने वाली काजल सिंह ने हाई स्कूल की परीक्षा में प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त किया है. गजरौला थाना क्षेत्र के सलेमपुर गोसाई में स्थित रामशरण दास इंटर कॉलेज की छात्रा काजल ने 97.60 प्रतिशत हासिल करके मां-बाप के साथ जनपद का नाम रोशन किया है. काजल ने 500 में से 488 अंक हासिल किया है. काजल की कामयाबी से उसके परिवार एवं स्कूल के सभी टीचर्स में खुशी का माहौल है. काजल सिंह के पिता राम बहादुर सरकारी टीचर है और मां अनिता सिंह गृहणी हैं. राम बहादुर ने बताया कि काजल शुरू से ही पढ़ने में होशियार थी. काजल ने प्रदेश में दूसरा स्थान पाकर हमारा राम रोशन किया है और आगे भी हम पढ़ाएंगे. काजल सिंह ने बताया कि उसकी कामयाबी के पीछे उसके परिजन और स्कूल के अध्यापक हैं. वह आगे चलकर इंजीनियर बनना चाहती है.
प्रतापगढ़ में टॉपर अमित तिवारी के घर जश्न का माहौल. दसवीं की परीक्षा में प्रतापगढ़ के छात्र ने हासिल किया तीसरा स्थान
वहीं, प्रतापगढ़ के 10वीं की परीक्षा में अर्पित तिवारी ने टॉप थ्री में अपनी जगह बनाई है. सांगीपुर के रामादेवी इंटर कॉलेज सराय दलपत के छात्र अर्पित ने 600 में से 588 अंक प्राप्त करके 98% हासिल किया है. भगतपुर का रहने वाले छात्र के घर में परिवार में खुशी का माहौल है. कॉलेज में बुलाकर हार पहना कर अर्पित का स्वागत किया. कॉलेज के मैनेजर शंभू नाथ यादव ने बताया कि अर्पित शुरू से ही होनहार छात्र है. इसके पूर्व भी अन्य कक्षाओं में प्रथम स्थान प्राप्त करता रहा है.
12 घंटे सेल्फ स्टडी कर रायबरेली की कशिश यादव ने हासिल किया तीसरा स्थान
रायबरेली के डलमऊ स्थित न्यू आदर्श शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज की कशिश यादव ने बारहवीं में प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त किया है. कशिश यादव ने 500 अंक में से 487 अंक (97.40 फीसद) अंक प्राप्त किया है. कशिश यादव ने अपनी सफलता का श्रेय शिक्षकों के साथ-साथ अपने परिजनों को दी है. कशिश ने बताया कि वह डॉक्टर बनना चाहती हैं. कशिश ने बताया कि वह 8 से 12 घंटे सेल्फ स्टडी करती थी. बता दें की कशिश यादव के पिता राकेश यादव न्यू आदर्श शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज के ही प्रधानचार्य हैं.
दूधवाले के बेटे ने इंटर में तीसरा स्थान हासिल किया
कानपुर महानगर के साउथ के शिवाजी इंटर कॉलेज के छात्र आदित्य यादव ने इंटरमीडिएट में प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त किया है. आदित्य यादव ने 97.41 प्रतिशत अंक हासिल किया है. 500 में से 487 नंबर हासिल किए हैं. आदित्य ने बताया कि हाई स्कूल में 92% अंक आने के बाद उन्होंने यह लक्ष्य किया था कि उन्हें इंटरमीडिएट में प्रदेश में अपना नाम रोशन करना है. जिसके बाद उन्होंने कड़ी मेहनत और लगन के साथ पढ़ाई की. आदित्य ने बताया कि वह 8 घंटे पढ़ाई करते थे. आदित्य के पिता दूध बेचते हैं, जबकि माता गृहणी है.
इसे भी पढ़ें-यूपी बोर्ड की 10वीं-12वीं का रिजल्ट घोषित, सीतापुर का रहा जलवा, यहीं से दोनों के टॉपर