प्रयागराज : त्रिवेणी संगम तट पर सोमवार को अंतर्राष्ट्रीय नेचर एवं बर्ड फेस्टिवल का आयोजन हुआ. उत्तर प्रदेश वन विभाग की ओर से आयोजित कार्यक्रम में देश के कोने-कोने से आए पक्षी प्रेमी शामिल हुए. सम्मेलन के दौरान इंडियन स्कीमर पक्षी के संरक्षण और संवर्धन पर विशेष चर्चा हुई.
अंतर्राष्ट्रीय नेचर एवं बर्ड फेस्टिवल के उद्घाटन सत्र को संबोधित करने पहुंचे मुख्य अतिथि वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अरूण कुमार सक्सेना ने कहा कि मानव जीवन और पर्यावरण के दृष्टिकोण से पक्षियों का संरक्षण बहुत जरूरी है.
मंत्री ने बर्ड्स के पर्यावरण में योगदान को भी बताया, जैसे कि कीड़ों का नियंत्रण और फूलों के परागण में मदद, उद्घाटन सत्र में बच्चों को निबंध प्रतियोगिता में पुरस्कार दिए गए और इंडियन स्कीमर पक्षी के पैर में ट्रैकर लगा कर उड़ाया गया. उन्होंने कहा इस तरह के आयोजन हमारे पर्यावरण के लिए अत्यंत आवश्यक है.
कार्यक्रम में प्रसिद्ध राष्ट्रीय एवं अर्न्तराष्ट्रीय पक्षी, प्रकृति विज्ञानियों के अलावा अपर मुख्य सचिव वन अनिल कुमार, प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं विभागाध्यक्ष सुनील चौधरी, मुख्य वन संरक्षक प्रयागराज जोन एसएन मिश्र, वन संरक्षक प्रयागराज वृत्त तुलसीदास, प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी वन प्रभाग अरविन्द कुमार यादव, वन विभाग के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे.
इस कार्यकम में नोडल अधिकारी ललित कुमार वर्मा फील्ड डायरेक्टर, दुधवा टाइगर रिजर्व, लखीमपुर खीरी बनाए गए थे. मुख्य वन संरक्षक एसएन मिश्र प्रयागराज जोन ने कार्यक्रम की उपयोगिता, महत्ता पर प्रकाश डाला.
यह भी पढ़ें : लाइव महाकुंभ 37वां दिन; घाटों पर स्नान के लिए उमड़ी भीड़, अब तक 54 करोड़ श्रद्धालु लगा चुके डुबकी