ETV Bharat / state

फतेहपुर में प्रेम प्रसंग में प्रधान पुत्र की गोली मारकर हत्या - FATEHPUR NEWS

खखरेरू थाना क्षेत्र में पुरानी रंजिश के चलते अंजाम दी गई वारदात. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

pradhan son was shot dead due to love affair in fatehpur.
प्रेम प्रसंग में हत्या. (photo credit: etv bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 18, 2025, 10:02 AM IST

फतेहपुरः जनपद के खखरेरू थाना क्षेत्र में पुरानी रंजिश के चलते प्रधान पुत्र की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने दो हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. तीन अन्य हत्यारोपियों की तलाश की जा रही है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

जानकारी के मुताबिक वारदात सोमवार शाम करीब 5 बजे भीमपुर गांव में हुई. प्रधान पुत्र मिथुन उर्फ मतेश सोनकर (24) पैदल घर लौट रहा था तभी पहले से घात लगाए बैठे पड़ोसी रामू पासवान ने पीछे से मतेश के सिर में गोली मार दी. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर जमा हो गए. हत्यारा मौके से फरार होने में सफल रहा.


हत्या की सूचना मिलते ही खखरेरू, धाता और किशनपुर थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. इस जघन्य हत्याकांड से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है और मामले की गहन जांच की जा रही है.


उधर ग्रामीणों में चर्चा है कि हत्यारे की पत्नी से प्रधान के पुत्र मिथुन उर्फ़ मतेश सोनकर का काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. प्रेम प्रसंग के चलते हत्यारोपी की पत्नी मतेश सोनकर के साथ घर से भाग भी चुकी थी. कुछ दिन बाद मतेश सोनकर महिला को लेकर वापस आ गया था. इसके बाद गांव में पंचायत भी की गई थी. पंचायत के बाद महिला फिर हत्यारोपी के साथ रहने लगी थी.


इस दौरान प्रधान पुत्र पर मुकदमा भी दर्ज हुआ था. उसी के चलते आरोपी ने युवक की हत्या कर दी. मतेश की मां का आरोप है कि कुछ दिन पूर्व आरोपी युवक बिजली लाइनमैन का प्लक लेकर भाग गया था. इस पर उसके बेटे मतेश सोनकर ने उसे वापस करवा दिया था. इसके बाद से आरोपी युवक से रंजिश मानने लगा था. लगातार आरोपी द्वारा युवक को धमकियां दी जा रही थी. मृतक की मां ने बताया कि आरोपी युवक द्वारा मृतक युवक पर अपनी पत्नी से भी दबाव बनाकर फर्जी मुकदमा दर्ज कराया है. वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल पहुंच गया है. मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है. पुलिस हर पहलू पर गंभीरता से जांच कर रही है और आरोपियों की धरपकड़ के लिए दबिश दी रही है.

इस बारे में अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्र ने बताया कि मृतक के पिता की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. घटना में शामिल पांच अभियुक्तों में से दो को गिरफ्तार कर लिया गया है. तीन हत्यारोपियों की तलाश की जा रही है. मृतक का आरोपी युवक की पत्नी से काफी दिनो से प्रेम प्रसंग चल रहा था. मामले की छानबीन की जा रही है.

फतेहपुरः जनपद के खखरेरू थाना क्षेत्र में पुरानी रंजिश के चलते प्रधान पुत्र की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने दो हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. तीन अन्य हत्यारोपियों की तलाश की जा रही है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

जानकारी के मुताबिक वारदात सोमवार शाम करीब 5 बजे भीमपुर गांव में हुई. प्रधान पुत्र मिथुन उर्फ मतेश सोनकर (24) पैदल घर लौट रहा था तभी पहले से घात लगाए बैठे पड़ोसी रामू पासवान ने पीछे से मतेश के सिर में गोली मार दी. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर जमा हो गए. हत्यारा मौके से फरार होने में सफल रहा.


हत्या की सूचना मिलते ही खखरेरू, धाता और किशनपुर थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. इस जघन्य हत्याकांड से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है और मामले की गहन जांच की जा रही है.


उधर ग्रामीणों में चर्चा है कि हत्यारे की पत्नी से प्रधान के पुत्र मिथुन उर्फ़ मतेश सोनकर का काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. प्रेम प्रसंग के चलते हत्यारोपी की पत्नी मतेश सोनकर के साथ घर से भाग भी चुकी थी. कुछ दिन बाद मतेश सोनकर महिला को लेकर वापस आ गया था. इसके बाद गांव में पंचायत भी की गई थी. पंचायत के बाद महिला फिर हत्यारोपी के साथ रहने लगी थी.


इस दौरान प्रधान पुत्र पर मुकदमा भी दर्ज हुआ था. उसी के चलते आरोपी ने युवक की हत्या कर दी. मतेश की मां का आरोप है कि कुछ दिन पूर्व आरोपी युवक बिजली लाइनमैन का प्लक लेकर भाग गया था. इस पर उसके बेटे मतेश सोनकर ने उसे वापस करवा दिया था. इसके बाद से आरोपी युवक से रंजिश मानने लगा था. लगातार आरोपी द्वारा युवक को धमकियां दी जा रही थी. मृतक की मां ने बताया कि आरोपी युवक द्वारा मृतक युवक पर अपनी पत्नी से भी दबाव बनाकर फर्जी मुकदमा दर्ज कराया है. वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल पहुंच गया है. मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है. पुलिस हर पहलू पर गंभीरता से जांच कर रही है और आरोपियों की धरपकड़ के लिए दबिश दी रही है.

इस बारे में अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्र ने बताया कि मृतक के पिता की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. घटना में शामिल पांच अभियुक्तों में से दो को गिरफ्तार कर लिया गया है. तीन हत्यारोपियों की तलाश की जा रही है. मृतक का आरोपी युवक की पत्नी से काफी दिनो से प्रेम प्रसंग चल रहा था. मामले की छानबीन की जा रही है.

ये भी पढ़ेंःमहाकुंभ जैसा कोई शब्द नहीं, भाजपा ने झूठ बोलकर लोगों को बुलाया और मरवा दिया, अखिलेश यादव ने सरकार को घेरा

ये भी पढ़ेंः महाकुंभ की भीड़ और जाम के कारण AKTU ने परीक्षा टाली, जानिए क्या है नया शेड्यूल?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.