ETV Bharat / state

प्रेमानंद महाराज पुराने रास्ते पर फिर निकले; NRI ग्रीन सोसायटी ने मांगी माफी, पदयात्रा फिर से शुरू करने की गुजारिश की थी - PREMANAND MAHARAJ

आधी रात को पुराने रास्ते पर संत की वापसी पर भक्तों में उत्साह, पुष्प वर्षा और भजन गाकर किया स्वागत.

premanand ji maharaj returned old ways vrindavan.
प्रेमानंद महाराज की पदयात्रा शुरू. (photo credit: social media)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 18, 2025, 10:50 AM IST

Updated : Feb 18, 2025, 2:22 PM IST

मथुराः वृंदावन के संत प्रेमानंद जी महाराज की एक बार फिर पुराने रास्ते पर रात्रि पदयात्रा शुरू हो गई है. संत से NRI ग्रीन सोसायटी ने माफी मांग ली है. बता दें कि संत प्रेमानंद जी महाराज का कॉलोनी वालों की ओर से विरोध किया गया था. इसके बाद यह पदयात्रा बंद हो गई थी. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री प्रेमानंद महाराज की पदयात्रा के समर्थन में उतर आए थे.

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने क्या थाः प्रेमानंद महाराज की पदयात्रा के समर्थन में उतरे धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा था कि वह लोग जो यात्रा का विरोध कर रहे हैं जिन्हें राधा नाम लेने में परेशानी होती है वह इंसान नहीं हो सकते. ऐसे लोगों को वृंदावन छोड़कर कहीं और बस जाना चाहिए. वहीं स्थानीय लोगों का भी कॉलोनी वालों को विरोध का सामना करना पड़ा था. कई दुकानों पर कॉलोनी वालों को सामान देने पर पाबंदी तक के पोस्टर तक लगा दिए गए थे. इस बीच एनआरआई ग्रीन सोसायटी कॉलोनी के अध्यक्ष आशु शर्मा ने इस संबंध में प्रेमानंद जी महाराज से मुलाकात कर माफी मांग ली थी. इसके साथ ही पुराने मार्ग पर रात्रि पदयात्रा जारी रखने का आग्रह किया था. इसके बाद प्रेमानंद महाराज ने रात्रि पदयात्रा फिर से शुरू करने को लेकर सहमति जता दी थी.

premanand ji maharaj returned old ways vrindavan.
प्रेमानंद महाराज की पदयात्रा शुरू. (photo credit: social media)
फिर निकले प्रेमानंद महाराजः बीती रात्रि एक बार फिर प्रेमानंद महाराज अपनी रात्रि कालीन पदयात्रा पर फिर निकले. महाराज उसी रास्ते से पदयात्रा करते हुए निकले. महाराज जी की चिरपरिचित मुस्कान वाली छवि के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में भक्त पहुंचे थे. पूरे रास्ते को फूलों से सजाया गया था. सड़क के दोनों ओर लोग पंक्तिबद्ध होकर महाराज जी के दर्शन के लिए इंतजार करते रहे. आधी रात्रि में जैसे ही प्रेमानंद महाराज अपने शिष्यों के साथ पुराने मार्ग पर निकले तो राधा नाम की गूंज हर दिशा से आने लगी. भक्तों ने पुष्प वर्षा कर महाराज जी का स्वागत किया. इस दौरान भजन भी गाए गए.
आधी रात को फिर शुरू हुई प्रेमानंद महाराज की पदयात्रा. (video credit: social media)

क्यों हुआ था विरोध: बता दें कि कुछ दिन पहले प्रेमानंद महाराज की रात्रि पदयात्रा को लेकर एनआरआई ग्रीन सोसायटी कॉलोनी के लोगों द्वारा विरोध का मामला सामने आया था. पदयात्रा के दौरान बजने वाले ढोल नगाड़ों और आतिशबाजी से कॉलोनी वासियों ने नींद खराब होने और परेशान होने का आरोप लगाया था. इसके बाद प्रेमानंद महाराज ने पदयात्रा का रूट बदल दिया था. वहीं, कई प्रसिद्ध संत भी पदयात्रा के समर्थन में उतर आए थे. जिसके बाद कॉलोनी के अध्यक्ष द्वारा कॉलोनी वासियों की तरफ से प्रेमानंद महाराज से माफी मांगी गई और उनसे एक बार फिर से यात्रा शुरू करने का आग्रह किया गया था.

premanand ji maharaj returned old ways vrindavan.
प्रेमानंद महाराज की पदयात्रा शुरू. (photo credit: social media)
रात्रि पदयात्रा शुरूः इसके बाद प्रेमानंद महाराज ने एक बार फिर से श्री कृष्ण शरणम सोसाइटी से रात 2:00 बजे केली कुंज आश्रम तक पदयात्रा शुरू कर दी. महाराज के भक्तों को यात्रा की जानकारी मिलते ही उनमें खुशी की लहर दौड़ गई और भक्तों ने पूरे रास्ते में रंगोली सजा दी जगह-जगह दीपक जला दिए, सड़क के दोनों और भक्त राधा नाम जपते हुए महाराज के दर्शन पाने के लिए इंतजार करने लगे और महाराज की एक झलक पाकर अपने आप को धन्य किया. ये भी पढ़ेंःमहाकुंभ जैसा कोई शब्द नहीं, भाजपा ने झूठ बोलकर लोगों को बुलाया और मरवा दिया, अखिलेश यादव ने सरकार को घेरा

ये भी पढ़ेंः महाकुंभ की भीड़ और जाम के कारण AKTU ने परीक्षा टाली, जानिए क्या है नया शेड्यूल?

मथुराः वृंदावन के संत प्रेमानंद जी महाराज की एक बार फिर पुराने रास्ते पर रात्रि पदयात्रा शुरू हो गई है. संत से NRI ग्रीन सोसायटी ने माफी मांग ली है. बता दें कि संत प्रेमानंद जी महाराज का कॉलोनी वालों की ओर से विरोध किया गया था. इसके बाद यह पदयात्रा बंद हो गई थी. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री प्रेमानंद महाराज की पदयात्रा के समर्थन में उतर आए थे.

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने क्या थाः प्रेमानंद महाराज की पदयात्रा के समर्थन में उतरे धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा था कि वह लोग जो यात्रा का विरोध कर रहे हैं जिन्हें राधा नाम लेने में परेशानी होती है वह इंसान नहीं हो सकते. ऐसे लोगों को वृंदावन छोड़कर कहीं और बस जाना चाहिए. वहीं स्थानीय लोगों का भी कॉलोनी वालों को विरोध का सामना करना पड़ा था. कई दुकानों पर कॉलोनी वालों को सामान देने पर पाबंदी तक के पोस्टर तक लगा दिए गए थे. इस बीच एनआरआई ग्रीन सोसायटी कॉलोनी के अध्यक्ष आशु शर्मा ने इस संबंध में प्रेमानंद जी महाराज से मुलाकात कर माफी मांग ली थी. इसके साथ ही पुराने मार्ग पर रात्रि पदयात्रा जारी रखने का आग्रह किया था. इसके बाद प्रेमानंद महाराज ने रात्रि पदयात्रा फिर से शुरू करने को लेकर सहमति जता दी थी.

premanand ji maharaj returned old ways vrindavan.
प्रेमानंद महाराज की पदयात्रा शुरू. (photo credit: social media)
फिर निकले प्रेमानंद महाराजः बीती रात्रि एक बार फिर प्रेमानंद महाराज अपनी रात्रि कालीन पदयात्रा पर फिर निकले. महाराज उसी रास्ते से पदयात्रा करते हुए निकले. महाराज जी की चिरपरिचित मुस्कान वाली छवि के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में भक्त पहुंचे थे. पूरे रास्ते को फूलों से सजाया गया था. सड़क के दोनों ओर लोग पंक्तिबद्ध होकर महाराज जी के दर्शन के लिए इंतजार करते रहे. आधी रात्रि में जैसे ही प्रेमानंद महाराज अपने शिष्यों के साथ पुराने मार्ग पर निकले तो राधा नाम की गूंज हर दिशा से आने लगी. भक्तों ने पुष्प वर्षा कर महाराज जी का स्वागत किया. इस दौरान भजन भी गाए गए.
आधी रात को फिर शुरू हुई प्रेमानंद महाराज की पदयात्रा. (video credit: social media)

क्यों हुआ था विरोध: बता दें कि कुछ दिन पहले प्रेमानंद महाराज की रात्रि पदयात्रा को लेकर एनआरआई ग्रीन सोसायटी कॉलोनी के लोगों द्वारा विरोध का मामला सामने आया था. पदयात्रा के दौरान बजने वाले ढोल नगाड़ों और आतिशबाजी से कॉलोनी वासियों ने नींद खराब होने और परेशान होने का आरोप लगाया था. इसके बाद प्रेमानंद महाराज ने पदयात्रा का रूट बदल दिया था. वहीं, कई प्रसिद्ध संत भी पदयात्रा के समर्थन में उतर आए थे. जिसके बाद कॉलोनी के अध्यक्ष द्वारा कॉलोनी वासियों की तरफ से प्रेमानंद महाराज से माफी मांगी गई और उनसे एक बार फिर से यात्रा शुरू करने का आग्रह किया गया था.

premanand ji maharaj returned old ways vrindavan.
प्रेमानंद महाराज की पदयात्रा शुरू. (photo credit: social media)
रात्रि पदयात्रा शुरूः इसके बाद प्रेमानंद महाराज ने एक बार फिर से श्री कृष्ण शरणम सोसाइटी से रात 2:00 बजे केली कुंज आश्रम तक पदयात्रा शुरू कर दी. महाराज के भक्तों को यात्रा की जानकारी मिलते ही उनमें खुशी की लहर दौड़ गई और भक्तों ने पूरे रास्ते में रंगोली सजा दी जगह-जगह दीपक जला दिए, सड़क के दोनों और भक्त राधा नाम जपते हुए महाराज के दर्शन पाने के लिए इंतजार करने लगे और महाराज की एक झलक पाकर अपने आप को धन्य किया. ये भी पढ़ेंःमहाकुंभ जैसा कोई शब्द नहीं, भाजपा ने झूठ बोलकर लोगों को बुलाया और मरवा दिया, अखिलेश यादव ने सरकार को घेरा

ये भी पढ़ेंः महाकुंभ की भीड़ और जाम के कारण AKTU ने परीक्षा टाली, जानिए क्या है नया शेड्यूल?

Last Updated : Feb 18, 2025, 2:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.