लखनऊ : यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 इंटरमीडिएट विज्ञान वर्ग के परीक्षार्थियों की शंकाओं के समाधान के लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग की तरफ से मंगलवार से हेल्पलाइन शुरू होगी. परीक्षार्थी गणित, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, अंग्रेजी में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए अपनी शंकाओं को पूछ सकेंगे और टिप्स ले सकेंगे. यूपी बोर्ड के विशेषज्ञ परीक्षार्थियों की शंकाओं का समाधान करेंगे. ज्ञात हो कि यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 22 फरवरी से शुरू हो रहीं हैं. ऐसे में परीक्षा से 2 दिन पहले तैयारी को लेकर छात्रों में अगर किसी तरह की कोई समस्या आ रही हो या अंतिम समय किन चीजों पर ध्यान दिया जाए. यह बताने के लिए विभाग की ओर से विशेषज्ञों की एक टीम बनाकर छात्रों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा.
इस नंबर पर करना होगा कॉल :मंडलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी डॉ दिनेश कुमार ने बताया कि मंगलवार को विज्ञान चेतना हेल्पलाइन का जेडी माध्यमिक प्रदीप कुमार और डीडीआर लखनऊ रेखा दिवाकर शुभारंभ करेंगे. हेल्पलाइन केवल एक दिन 20 फरवरी को दोपहर 3 से 5 बजे तक चालू रहेगी. परीक्षार्थी हेल्पलाइन नंबर 9415664679 पर कॉल कर अपनी शंकाएं पूछ सकेंगे. उन्होंने बताया कि इस हेल्पलाइन नंबर पर लखनऊ सहित मंडल के सभी जिलों के छात्र फोन करके अपने समस्याओं का हल प्राप्त कर सकते हैं.