लखनऊ :यूपी एटीएस ने नक्सली गतिविधियों में शामिल मनीष श्रीवास्तव को प्रयागराज से गिरफ्तार कर लिया. यह कार्रवाई रविवार को की गई. 5 जुलाई 2019 को नक्सली गतिविधियों के मामले में दर्ज एफआईआर की जांच चल रही है. मामले में 4 विभिन्न शहरों भोपाल, कानपुर, देवरिया और कुशीनगर में दबिश दी गई थी. इस दौरान कई अहम दस्तावेज भी बरामद किए गए थे. इसी के तहत यह कार्रवाई की गई.
उत्तर प्रदेश एटीएस को नक्सली गतिविधियों से जुड़े एक मामले में बड़ी कामयाबी मिली है. साल 2019 में दर्ज केस की जांच के दौरान प्रयागराज के शिवकुटी इलाके के तेलियरगंज निवासी मनीष श्रीवास्तव को रविवार को गिरफ्तार किया गया. इससे पहले उसे और उसकी पत्नी अमिता श्रीवास्तव उर्फ वर्षा को भोपाल से गिरफ्तार किया गया था. मनीष जमानत पर बाहर आया था.
विवेचना के दौरान मिले साक्ष्यों के बाद फिर से मनीष की गिरफ्तारी की गई. एटीएस के अनुसार मनीष और अमिता के कब्जे से महत्वपूर्ण दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद किए गए थे. इनका उपयोग नक्सली गतिविधियों को आगे बढ़ाने और आर्थिक सहायता जुटाने में किया जा रहा था.