बहराइच में परंपरागत जुलूस था, जिस पर हमला हुआ. हिंदू मस्जिद के सामने से अपना जुलूस क्यों नहीं निकलेंगे. मैं राधे राधे बोलकर अपना जीवन बिता सकता हूं. मुझे किसी स्लोगन की जरूरत नहीं है. मुख्य मंत्री ने इमरान महबूब को निशाने पर लिया कहा कि आप पूर्वजों ने जो कष्ट सहे इसलिए आपका यह हाल है. संभल में धार्मिक स्थालों की छत पर अवैध सब स्टेशन बनाए गए. UP लाइन लॉस 30 प्रतिशत से कम है. मगर संभल कस्बे के दो मोहल्ले में 78 प्रतिशत लाइन लॉस है.
यूपी विधानसभा शीतकालीन सत्र LIVE; सीएम योगी का करारा जवाब, बोले- जिनको जय श्री राम से दिक्कत वे जान लें संभल में ही होगा विष्णु का 10वां अवतार - UP ASSEMBLY WINTER SESSION
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : 5 hours ago
|Updated : 8 minutes ago
लखनऊ: यूपी विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो रहा है. समाजवादी पार्टी के नेता सदन में योगी सरकार को हर मुद्दे पर घेरने के मंसूबे के साथ साइकिल ने पहुंचे. मुख्य रूप से सपाई योगी सरकार को संभल के मुद्दे पर घेरने की तैयारी में है. हर बार की तरह इस बार भी समाजवादी पार्टी के एमएलसी आशुतोष सिन्हा महंगाई को सांकेतिक रूप से प्रदर्शित करने के लिए साइकिल से ही विधानसभा सत्र में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे. उन्होंने कहा कि सदन में हिस्सा लेने के लिए साइकिल से ही आना सही है, क्योंकि महंगाई पीछा नहीं छोड़ रही है. विधानसभा में इस बार बहराइच और संभल के मुद्दों को समाजवादी पार्टी प्रमुखता से उठाएगी. इसके अलावा अन्य जो भी मुद्दे हैं उनको भी सदन में मुखर आवाज दी जाएगी. महंगाई और बेरोजगारी से जनता त्रस्त है. इन मुद्दों को समाजवादी पार्टी विशेष तौर से उठाएगी. कांग्रेस पार्टी 18 दिसंबर को विधानसभा का घेराव करेगी तो समाजवादी पार्टी भी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर विधानसभा में सरकार को प्रमुखता से घेरने का काम करेगी.
LIVE FEED
मुझे किसी स्लोगन की जरूरत नहींः सीएम योगी
संभल के दंगों में अब तक 209 हिंदुओं की हत्या हुई: योगी आदित्यनाथ
सीएम योगी ने कहा कि संभल में 184 हिंदुओं की हत्याएं हुईं थी. 1978 में ये दंगा हुआ था. 209 हिंदुओं की हत्या हुई. किसी ने संवेदना व्यक्त नहीं की. सपा को शर्म नहीं आती. एक भी दंगाई नहीं छोड़ा जाएगा. संविधान की मूल प्रति में राम, कृष्ण, बुधऔर बजरंग बली हैं. मगर संविधान की प्रस्तावना में धर्म निरपेक्ष, पंथ निरपेक्ष और समाजवादी शब्द का उल्लेख नहीं है. मुख्यमंत्री ने शिवपाल यादव को फिर से चाचू का कर पुकारा. कहा कि करहल में हमें आगे जीत मिलेगी. सपा के विधायक इमरान महबूब ने कहा कि अगर संभल में मुख्यमंत्री के बयान के मुताबिक 180 हिंदुओं की हत्या हुई है तो मैं इस्तीफा दे दूँगा. इस पर मुख्य मंत्री योगी ने कहा कि इकबाल जो कहते थे कि सारे जहाँ से अच्छा हिंदुस्तान हमारा.. बाद में उन्होंने लिखा मुस्लिम हैं, हम वतन हैं. सारा जहाँ हमारा.
सीएम योगी बोले, संभल में होगा भगवान विष्णु का 10वां अवतार
सीएम योगी आदित्यनाथ बोले, कांग्रेस के नोटिस पर संभल बहराइच के मुद्दे संबंधित तथ्य सदस्यों ने सदन में रखे. बुद्ध को हम भी मानते हैं. मैं प्रदेश के प्रशासन और अपने स्तर पर जिन मुद्दों को रखा है, उस पर अलग से बोलूंगा. NCRB के आंकड़े बताते हैं साल 2017 से अब तक 98 प्रतिशत की कमी आई है. जबकि 2012 से 2017 के बीच 815 दंगे हुए जिसमें 192 लोगों की मौत हुई थी. मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि जब हम हर वक्त राम राम करते हैं तो जय श्री राम कहां से संप्रदायिक हो गया. आपको जय श्री राम से दिक्कत है तो बता दें हमारे भगवान विष्णु का 10 वां अवतार संभल में ही होगा.
सपा की बागी विधायक पल्लवी पटेल सत्र छोड़कर धरने पर बैठीं, कहा- शिक्षा विभाग के घोटाले पर सरकार कार्रवाई करे
विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू हुआ है, लेकिन समाजवादी पार्टी की बागी विधायक पल्लवी पटेल सदन के बाहर चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर धरना दे रही हैं. धरना देने का कारण है कि प्राविधिक शिक्षा विभाग में करोड़ों रुपए का घोटाला हुआ है, उनका यह आरोप है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से पल्लवी पटेल ने मांग की है कि आपके नाम पर करोड़ों का घोटाला हो रहा है. इस पर ध्यान देकर कार्रवाई करें. प्राविधिक शिक्षा विभाग के मंत्री अपना दल के आशीष पटेल हैं और आरोप है कि बिना किसी परीक्षा के उन्होंने एचओडी तक के प्रमोशन कर दिए हैं. इसमें जमकर भ्रष्टाचार हुआ है. विधायक पल्लवी पटेल ने भ्रष्टाचार को लेकर सरकार पर प्रहार किया है. मंत्री आशीष पटेल कह रहे हैं कि यह हमारी राजनीतिक हत्या की साजिश है. प्रधानमंत्री कहेंगे तो एक मिनट में इस्तीफा दे दूंगा. इस पर पल्लवी पटेल का कहना है कि यह अजब बात है. मंत्री आते मुख्यमंत्री के अंडर में हैं, लेकिन इस्तीफे के लिए प्रधानमंत्री से कह रहे हैं.
कांग्रेस की आराधना मोना ने बहराइच हिंसा का मुद्दा सदन में रखा
कांग्रेस की आराधना मिश्रा मोना ने बहराइच हिंसा का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि बहराइच के महसी में दुर्गा पंडाल की वजह से हिंसा हुई. वहां एक जुलूस में उत्तेजना फैलाने वाले अश्लिल गीत बजाए जा रहे थे. एक गरीब पंडित परिवार का बेटा उत्तेजित होकर छत पर चढ़कर झण्डा उतार देता है. जिसके बाद उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई.
संभल में मिले मंदिर को लेकर सीएम योगी को किया भ्रमित, इसमें 2006 तक होती रही पूजा: सपा नेता इकबाल महमूद
सपा नेता इकबाल महमूद ने कहा कि मुख्यमंत्री कहते हैं बटेंगे तो कटेंगे. लेकिन, ये बताईए हमको क्यों बटा जा रहा है? नारे लगाकर भड़काया जा रहा है. संभल में हिंदू मुस्लिम का कोई झगड़ा नहीं है. आप संभल की जांच तो करवाइये. जो मन्दिर मिला है. उससे कोई छेड़छाड़ नहीं की गई है. मुख्यमंत्री को भ्रमित किया जा रहा. 2006 तक मन्दिर में पूजा होती थी. आप सियासत के चक्कर में मुसलमान को किनारे कर रहे हैं. कुंदरकी में मुसलमानों से वोट का हक छीना गया है. 2700 लोगों के खिलाफ मुकदमा किया गया. इकबाल महमूद ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि आप अपने आवास पर इफ्तार करवाइए. कल्याण सिंह ने भी करवाई थी.
सपा विधायक इकबाल महमूद ने सदन में उठाया संभल हिंसा का मुद्दा
संभल हिंसा पर विधानसभा में चर्चा कर रहे सपा विधायक इकबाल महमूद बोले, सर्वे के बाद जय श्री राम के नारे से हम नाराज हुए. 24 नवम्बर को सर्वे करवाया गया. जानबूझकर दिन चुना गया. सर्वे के बाद जय श्री राम के नारे लगाए गए. जिसके बाद हिंसा भड़की और पांच लोगों की मौत हुई. मुख्यमंत्री कहते हैं बटेंगे तो कटेंगे. हमको क्यों बांटा जा रहा है. नारे लगाकर भड़काया जा रहा है. संभल में हिंदू मुस्लिम का कोई झगड़ा नहीं है. आप संभल की जांच तो करवाइये. इस पर सरकार की तरफ से जवाब दिया गया कि सम्भल में अफसर नये थे. पूरे मामले को लखनऊ से कंट्रोल किया गया. 1978 में जामा मस्जिद के इमाम को जिंदा जला दिया गया था. बीजेपी संभल की जमा मस्जिद को निशाना बनाया गया है.
विधान परिषद में उठा संभल हिंसा का मुद्दा
विधान परिषद में सपा नेता गुड्डू जमाली ने संभल हिंसा का मुद्दा उठाया. कहा, संभल में पत्थरबाजी पर पुलिस की ओर से चली गोली में पांच लोगों की मौत हो गई. इसके जवाब में सरकार की तरफ से कहा गया कि पुलिस की गोली से किसी की मृत्यु नहीं हुई.
इस्लाम में बिजली चोरी हराम, फिर भी मस्जिद से हो रही: आकाश सक्सेना
भारतीय जनता पार्टी के रामपुर से विधायक आकाश सक्सेना का कहना है कि इस्लाम में तो बिजली चोरी हराम है लेकिन वह मस्जिद से बिजली चोरी करा रहे हैं. मुझे लगता है कि वहां पर सभी कनेक्शन काट देना चाहिए. संभल में 40 साल पुराना मंदिर मिला है तो सोचना चाहिए कि यहां पर जो हिंदू परिवार थे वह कहां गए? इस तरफ सपा का कभी ध्यान क्यूं नहीं गया.
सपा अगर संभल-बहराइच का मुद्दा उठाती है तो सदन का समय बर्बाद करेगी: मनोज पाण्डेय
अपना दल विधायक मनोज पांडेय का कहना है कि सदन में जो भी मुद्दे रखे जाएंगे उन पर चर्चा होगी. संभल और बहराइच के मुद्दे पर उन्होंने कहा है कि संभल में 46 साल पुराना हिंदू मंदिर मिला है. वहां से कई हिंदू परिवार पलायन कर गए थे. समाजवादी पार्टी अगर इन मुद्दों को उठाती है तो निश्चित तौर पर सदन का समय बर्बाद करेगी.
संभल-बहराइच मुद्दे पर अगर बहस होती है तो सरकार जवाब देगी: राकेश सिंह
समाजवादी पार्टी के विधायक राकेश सिंह का कहना है कि चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर हर बार पारंपरिक रूप में विपक्ष प्रदर्शन करता है तो आज भी प्रदर्शन किया है. संभल और बहराइच के मुद्दे पर अगर समाजवादी पार्टी बहस करती है तो उसका जवाब सरकार की तरफ से दिया जाएगा.
संभल में हिंदुओं का पलायन हुआ, सपा ने कभी इस तरफ क्यों नहीं ध्यान दिया: भूपेंद्र चौधरी
सदन में हिस्सा लेना पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी का कहना है कि 46 साल पुराना मंदिर संभल में मिला है. हिंदू परिवार वहां से पलायन करने को मजबूर हुए. इस ओर कभी भी समाजवादी पार्टी ने ध्यान नहीं दिया. हम संभल के लोगों को न्याय दिलाएंगे. सरकार सभी मुद्दों पर बहस करने के लिए तैयार है. जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ईवीएम को लेकर कांग्रेस पर ही निशाना साधा. भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बिल्कुल सही कहा है. कांग्रेस जहां हारती है वहां ईवीएम को कोसती है जहां जीतती है वहां पर ईवीएम उसके लिए सही होती है.
संभल-बहराइच में लोगों के साथ गलत हुआ: शिवपाल यादव
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव सदन में हिस्सा लेने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार महंगाई और बेरोजगारी पर लगाम नहीं लगा पा रही है. संभल और बहराइच में लोगों के साथ गलत हुआ है. ऐसे मुद्दे उठाकर जरूरी मुद्दों पर सरकार पर्दा डालना चाहती है. समाजवादी पार्टी सदन में सभी मुद्दों को प्रमुखता से उठाएगी.
पुरानी पेंशन योजना को बहाल किए जाने की विधान परिषद में उठी मांग
पुरानी पेंशन योजना बहाल किए जाने के सम्बन्ध में विधान परिषद सदस्य मान सिंह और आशुतोष सिन्हा ने पुरानी पेंशन स्कीम बहाली के सवाल पर सरकार से जवाब मांगा. दोनों का कहना है कि नई पेंशन योजना में प्री रिटायरमेंट लेने पर 60 वर्ष तक पेंशन के लिए इंतेजार करना पड़ता है. इस पर नेता विधान परिषद केशव मौर्य ने कहा कि OPS लागू करने की अभी कोई योजना नहीं है.
विधानसभा सत्र शुरू होते की सपाइयों का हंगामा
शीतकालीन सत्र में पहला प्रश्न शुरू होने से पहले ही नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पाण्डेय ने बहराइच और संभल की हिंसा पर बहस करने की मांग की. विपक्ष की ओर से नियम 311 में दिया गया था नोटिस. कांग्रेस की नेता आराधना मिश्रा मोना ने भी नेता प्रतिपक्ष का समर्थन किया. दोनों ही नेताओं के प्रश्न को विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने अस्वीकार कर दिया. इस पर समाजवादी पार्टी के विधायकों ने हंगामा शुरू कर दिया और वेल में पहुंचकर नारेबाजी करने लगे. नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद से विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा कि हम संभल और बहराइच मामले को जरूर सुनेंगे. मौका होने पर इस पर पूरी बातचीत होगी. इसके बावजूद समाजवादी पार्टी के विधायक हंगामा कर रहे हैं. इसको देखते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने सदन को एक घंटे के लिए स्थगित कर दिया.
सपा विधायकों ने किया जोरदार प्रदर्शन
विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो रहा है. समाजवादी पार्टी के विधायक विधानसभा परिसर में पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रोटेस्ट कर रहे समाजवादी पार्टी के नेता अपने हाथ में कटआउट लिए हैं. इनमें किसानों का मुद्दा शामिल है. पेपर लीक का मुद्दा शामिल है. बेरोजगारी का मुद्दा शामिल है. लोकतंत्र को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं. दंगों से दहला उत्तर प्रदेश भाजपा सरकार पूरी तरह फेल जैसे कट आउट उनके हाथ में हैं. लगातार सरकार के खिलाफ समाजवादी पार्टी के नेता नारेबाजी कर रहे हैं.
सीएम योगी ने सदन के नेताओं से की सार्थक बहस की अपील
सीएम योगी ने आग्रह किया है कि सदन के नेता सार्थक मुद्दों पर बहस करें. सरकार सार्थक बहस करने के लिए तैयार है. इसमें सबके सहयोग की अपेक्षा सबसे रखते हैं. उन्होंने उम्मीद जताई कि इस बार भी सदन में कई मुद्दों पर सार्थक बहस होगी. उन्होंने सदन के सभी सदस्यों के प्रति आभार जताया और सहयोग की अपील की.