मिर्जापुर : जिले के पड़री थाना क्षेत्र के झींगुरा और पहाड़ा स्टेशन के बीच रेलवे ट्रैक के पास एक महिला का दो हिस्सों में शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. जानकारी मिलते ही आरपीएफ मौके पर पहुंचकर महिला के शव को कब्जे में लिया. इसके बाद स्थानीय पुलिस को सूचना दी. स्थानीय पुलिस ने महिला के परिजनों को बुलाकर शव की शिनाख्त कराई. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर घटना की जांच में जुट गई है.
पुलिस के मुताबिक, पड़री थाना क्षेत्र के झींगुरा और पहाड़ा स्टेशन के बीच रेलवे ट्रैक के पास शनिवार सुबह एक महिला का दो टुकड़े में शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. महिला पड़री थाना क्षेत्र चपऊर खुर्द मुल्हवा गांव की रहने वाली है. पुलिस के मुताबिक, महिला के बेटे रामभुअल ने मौके पर पहुंचकर मृतका की पहचान मां बसकली बिन्द के रूप में की है. बेटे रामभुआल ने बताया कि बिना बताए घर से निकल गई थी, यहां रेलवे ट्रैक पर कैसे पहुंची इसकी जानकारी नही.
पड़री थाना प्रभारी दया शंकर ओझा ने बताया कि आरपीएफ के एक सब इंस्पेक्टर और एक कांस्टेबल सूचना पर जब वहां पहुंचे तो देखा कि डाउन ट्रैक के उत्तर की तरफ महिला का क्षत-विक्षत शव दो टुकड़ों मे पडा था. जगह जगह डाउन ट्रैक पर लगभग दस मीटर तक खून फैला हुआ था. मृतक महिला के बेटे रामभुअल ने मृतका की पहचान बसकली बिन्द के रूप में की है. महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. घटना की जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें : कानपुर में 50 लाख लोगों को जाम से राहत मिलेगी, 995 करोड़ रुपये से बनेगा अनवरगंज-मंधना एलिवेटेड रेलवे ट्रैक - KANPUR NEWS