ETV Bharat / state

बलरामपुर में खाना बनाते समय गैस सिलेंडर फटा; पूरा मकान ध्वस्त, एक ही परिवार के 9 लोग घायल - BALRAMPUR NEWS

हादसे में घायल तीन लोगों की हालत गंभीर, हायर सेंटर किया गया रेफर, क्षेत्रीय विधायक ने अस्पताल पहुंचकर घायलों से मुलाकात की

Etv Bharat
हादसे के बाद घटनास्थल का निरीक्षण करते अधिकारी. (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 8, 2025, 4:22 PM IST

बलरामपुर: जिले के देहात थाना क्षेत्र में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया. खाना बनाते समय रसोई गैस सिलेंडर फटने से मकान धराशायी हो गया और एक ही परिवार के 9 लोग घायल हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों में तीन की हालत गंभीर है, जिन्हें बहराइच के लिए रेफर किया गया है.

घटना की जानकारी मिलने पर जिलाधिकारी सहित आलाधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर हालत का जायजा लिया. साथ ही अस्पताल पहुंचकर घायलों के बेहतर इलाज जरूरी दिशा निर्देश दिए. क्षेत्रीय विधायक पलटू राम ने अस्पताल में घायलों से मुलाकात की और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया. धमाके से अगल-बगल के दो मकान भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं.

खाना बनाते समय फटा सिलेंडर. (Video Credit; ETV Bharat)


जानकारी के मुताबिक, खागईजोत गांव में शनिवार को शिक्षामित्र नरेंद्र के घर में खाना बनाते समय रसोई गैस सिलेंडर फट गया. जिससे घर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. सिलेंडर फटने से घर में मौजूद 3 बच्चों सहित 9 लोग घायल हो गए. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज कराया जा रहा है. घायलों में तारा देवी (40), आशीष (18), कमलेश प्रताप (45) की हालत गंभीर है, जिन्हें बहराइच के लिए रेफर किया गया है. पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि 3 लोगों को मामूली चोटें आई थी, जिनका प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है और अन्य का इलाज जारी है. उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर जिलाधिकारी एवं आलाधिकारियों ने घटना स्थल का दौराकर हालत का जायजा लिया. इसके साथ ही घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं. दूसरी तरफ हादसे की जानकारी मिलने पर क्षेत्रीय विधायक पलटूराम ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों से मुलाकात कर हर संभव सहायता दिलाने का भरोसा दिलाया. उन्होंने अधिकारियों को बेहतर इलाज के लिए भी जरूरी निर्देश दिए.

इसे भी पढ़ें-केमिकल टैंक में सफाई के दौरान गैस बनने से दो व्यक्ति बेहोश, एक की मौत, दूसरा गंभीर

बलरामपुर: जिले के देहात थाना क्षेत्र में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया. खाना बनाते समय रसोई गैस सिलेंडर फटने से मकान धराशायी हो गया और एक ही परिवार के 9 लोग घायल हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों में तीन की हालत गंभीर है, जिन्हें बहराइच के लिए रेफर किया गया है.

घटना की जानकारी मिलने पर जिलाधिकारी सहित आलाधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर हालत का जायजा लिया. साथ ही अस्पताल पहुंचकर घायलों के बेहतर इलाज जरूरी दिशा निर्देश दिए. क्षेत्रीय विधायक पलटू राम ने अस्पताल में घायलों से मुलाकात की और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया. धमाके से अगल-बगल के दो मकान भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं.

खाना बनाते समय फटा सिलेंडर. (Video Credit; ETV Bharat)


जानकारी के मुताबिक, खागईजोत गांव में शनिवार को शिक्षामित्र नरेंद्र के घर में खाना बनाते समय रसोई गैस सिलेंडर फट गया. जिससे घर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. सिलेंडर फटने से घर में मौजूद 3 बच्चों सहित 9 लोग घायल हो गए. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज कराया जा रहा है. घायलों में तारा देवी (40), आशीष (18), कमलेश प्रताप (45) की हालत गंभीर है, जिन्हें बहराइच के लिए रेफर किया गया है. पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि 3 लोगों को मामूली चोटें आई थी, जिनका प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है और अन्य का इलाज जारी है. उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर जिलाधिकारी एवं आलाधिकारियों ने घटना स्थल का दौराकर हालत का जायजा लिया. इसके साथ ही घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं. दूसरी तरफ हादसे की जानकारी मिलने पर क्षेत्रीय विधायक पलटूराम ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों से मुलाकात कर हर संभव सहायता दिलाने का भरोसा दिलाया. उन्होंने अधिकारियों को बेहतर इलाज के लिए भी जरूरी निर्देश दिए.

इसे भी पढ़ें-केमिकल टैंक में सफाई के दौरान गैस बनने से दो व्यक्ति बेहोश, एक की मौत, दूसरा गंभीर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.