आजमगढ़: शादी टूटने से नाराज युवक ने शनिवार सुबह अपनी मंगेतर और उसकी मां पर चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. चीख-पुकार सुनकर लोगों की भीड़ जमा हो गई. आरोपी भाग नहीं पाया और लोगों के हत्थे चढ़ गया. गांव वालों ने उसे भी जमकर पीट दिया और पुलिस के हवाले किया. पुलिस ने युवती, उसकी मां और आरोपी को एंबुलेंस से हॉस्पिटल पहुंचवाया. घटना कप्तानगंज थाना क्षेत्र के अलउआ गांव की है.
जानकारी के अनुसार, कप्तानगंज थाना क्षेत्र के अलऊवा गांव निवासी रामपत लुधियाना में परिवार के साथ रहकर चाय की दुकान की चलाकर भरण पोषण करता है. वहीं, उनकी छोटी बेटी सरिता (21) पढ़ाई करती है. पढ़ाई के दौरान ही सरिता का राजस्थान के गंगा नगर निवासी राबिन से प्रेम प्रपंच हो गया. परिवार की सहमति से लगभग दो साल पहले दोनों की सगाई हो गई. सगाई के बाद किसी बात से नाराज होकर सरिता ने शादी से इंकार कर दिया. इसके बाद रामपत का पूरा परिवार अपने गांव अलऊवा आ गया.
शादी टूटने से नाराज था युवक: शादी से इंकार की बात राबिन को नागवार गुजरी. पहले उसने लुधियाना में रहने वाली सरिता की बहन को पीटा. इसके बाद वह सीधे कप्तानगंज आ गया. सरिता के मामा ने बताया कि वह तीन दिन से बाजार में घूम रहा था. इस बात की जानकारी सरिता को थी. लेकिन, अन्य कोई इस बात को नहीं जानता था. शनिवार की सुबह वह अचानक घर में घुसा और चाकू से सरिता पर हमला कर दिया. उसे बचाने आई उसकी मां को भी उसने चाकू मारकर घायल कर दिया. इसके बाद लोगों ने उसे पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस से सभी अस्पताल में भर्ती कराया.
पुलिस को तहरीर का है इंतजार: SP ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि सुबह 9.30 बजे थाने पर सूचना मिली कि दो महिलाओं को चाकू मारकर घायल कर दिया गया. सीओ के साथ पुलिस बल मौके पर पहुंची. जांच में यह बात सामने आई की दोनों एक-दूसरे को पहले से जानते थे. मई 2024 में ही दोनों की सगाई भी हुई थी. लड़की आगे पढ़ना चाहती थी. अभी वह दो से तीन साल तक शादी नहीं करना चाहती थी. इसी बात को लेकर दोनों के बीच तकरार हुई और युवक ने चाकू से हमला कर दिया. इसमें लड़की और उसकी मां को चाकू से चोटें लगी हैं. लड़के को भी चोटें हैं. इसलिए तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जो भी तहरीर मिलेगी, उसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.