लखनऊ :जनता दल यूनाइटेड ने उत्तर प्रदेश में 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी अभी से शुरू कर दी है. पार्टी का दावा है कि कुल 403 सीटों में कम से कम 50 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश अध्यक्ष ने शनिवार को प्रदेश कार्यालय में प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक के बाद इसे लेकर तस्वीर साफ की. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी की तैयारियों को लेकर खुलकर बात की.
प्रदेश अध्यक्ष अनूप सिंह पटेल ने बताया कि 20 जून 2021 को कार्यभार ग्रहण के बाद वह लगातार यूपी में संगठन के विस्तार में जुटे हैं. अभी तक उन्होंने पश्चिम उत्तर प्रदेश के लगभग सभी जिलों में संगठन के ढांचे को पूरी तरह से तैयार कर लिया है. बाकी जिलों में संगठन को खड़ा करने का काम भी तेजी से चल रहा है. शनिवार को जनता दल यूनाइटेड के नेता और बिहार सरकार के ग्रामीण विकास विभाग के कैबिनेट मंत्री एवं जनता दल यूनाइटेड उत्तर पार्टी के संगठन प्रभारी श्रवण कुमार के नेतृत्व में पार्टी के प्रदेश कार्यालय में प्रदेश स्तरीय बैठक आयोजिक की गई.
बैठक में पार्टी के प्रदेश भर से लगभग सभी नए-पुराने नेता, जिला/ महानगर अध्यक्ष, सभी प्रकोष्ठों के प्रमुख पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए. संगठन प्रभारी श्रवण कुमार ने यूपी के सभी मंडलों की समीक्षा करने के साथ ही साथ सभी कार्यकर्ताओं को संगठन के विस्तार के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि बिना मजबूत संगठन के पार्टी आगे नहीं बढ़ सकती हैं. इसलिए आप लोग संगठन को मजबूत करने में अभी से लग जाएं. अभी उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में पर्याप्त समय है.