मैनपुरी :अखिलेश यादव के इस्तीफे से खाली हुई मैनपुरी की करहल सीट पर सोमवार को प्रत्याशी का ऐलान हो गया. दिवाकर समाज के सम्मेलन में भाग लेने आए सपा के राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने इस सीट से तेज प्रताप यादव के चुनाव लड़ने का ऐलान किया. यह वही सीट है जहां साल 2022 के विधानसभा चुनाव में सपा प्रत्याशी अखिलेश यादव ने भाजपा उम्मीदवार प्रो. एसपी सिंह बघेल को हराया था. अखिलेश को कुल 120284 वोट मिले थे. जबकि बघेल को 59869 वोट मिले थे.
सम्मेलन में सपा के राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी उपचुनाव में सभी सीटें जीतेगी. भाजपा सरकार में युवा बेरोजगार हैं. शिक्षित युवाओं को रोजगार नहीं मिल पा रहा है. किसानों को खाद-बीज नहीं मिल पा रहा है.
भाजपा के लोग मनमानी कर रहे हैं. भाजपा के इशारे पर जो भी अधिकारी-कर्मचारी काम कर रहे हैं, व्यवस्था प्रवर्तन होने के बाद यह सभी जेल में होंगे. कार्यक्रम संयोजक सुमन दिवाकर ने कहा कि पार्टी ने दिवाकर समाज को सम्मान दिया है. विधानसभा उपचुनाव में समाज पार्टी को भारी मतों से जीत दिलाने में मदद करेगा. इस दौरान उन्होंने प्रोफेसर को तलवार व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया.
जानिए कौन हैं तेज प्रताप :तेज प्रताप यादव सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के बड़े भाई रतन सिंह यादव के नाती और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के दामाद हैं. तेज प्रताप यादव साल 2014 में मैनपुरी लोकसभा से उपचुनाव में पहली बार सांसद चुने गए थे. मैनपुरी लोकसभा सीट का सारा काम वे ही देखते थे. तेज प्रताप की शादी लालू प्रसाद यादव की बेटी राज लक्ष्मी यादव से वर्ष 2015 में हुई थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस शादी में शामिल हुए थे.