लखनऊ :विधानसभा सत्र में विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर सभी विधायक अयोध्या दर्शन के लिए 11 फरवरी को आमंत्रित हैं. सभी विधायक राम लला के दर्शन के लिए सुबह 8 बजे बस से अयोध्या के लिए रवाना होंगे. विधायकों को लेकर अयोध्या जाने वाली बस में विधानसभा स्पीकर भी साथ रहेंगे. कहा कि विधायक अपनी पत्नी को भी साथ ले जा सकेंगे. सपा विधायक शिवपाल यादव ने भी कहा था कि विधानसभा अध्यक्ष ले चलेंगे तो अयोध्या जाएंगे. कई विधायकों ने भी यह बात रखी थी. अब हम सब एक साथ दर्शन करने जाएंगे. वहीं, संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने जब राम मंदिर निर्माण पर प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को बधाई प्रस्ताव पेश किया तो समाजवादी पार्टी के 12 से अधिक विधायकों ने समर्थन नहीं किया. जबकि सपा के अन्य विधायकों ने राम मंदिर को लेकर बधाई प्रस्ताव का समर्थन किया. ऐसे में सपा के अंदर इस प्रस्ताव को लेकर विधायकों में दो फाड़ हो गया.
उत्तर प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के अंतर्गत मंगलवार को चौथे दिन सदन की कार्यवाही आज सुबह 11 बजे से शुरू हो गई है. आज राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के सदन की कार्यवाही के पहले दिन पेश किए गए अभिभाषण पर चर्चा और धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा करते हुए सभी दलीय नेता बात करेंगे. सदन की कार्यवाही के एजेंडे में नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव व नेता सदन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा कर सकते हैं. सदन की कार्यवाही शुरू हो चुकी है. विधानसभा सदन की कार्यवाही में हिस्सा लेने के लिए डिप्टी सीएम केशव मौर्य, ब्रजेश पाठक आदि पहुंच चुके हैं.
विधानसभा का लाइव प्रसारण इस लिंक पर देखें
सदन की कार्यवाही पर एक नजर
आउटसोर्सिंग कमर्चारियों को नियमित करने का फिलहाल कोई विचार नहीं :समाजवादी पार्टी के विधायक संग्राम सिंह यादव ने प्रदेश में संविदा और आउटसोर्सिंग कमर्चारियों की समस्या और उन्हें स्थायी नियुक्ति देने और वेतन बढ़ाने का मुद्दा उठाया. विधायक हृदय नरायण सिंह ने भी आउटसोर्सिंग कर्मचारियों की समस्या का मुद्दा उठाया. इस पर संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि जहां जिस विभाग में नियमित पद हैं, वहां संविदा कर्मचारियों को नहीं रखा गया है. जहां नियमित पद नहीं हैं, वहां आउटसोर्सिंग कमर्चारियों को रखने की व्यवस्था है. सेवा प्रदाता की तरफ से कमर्चारियों को निकाला नहीं जा सकेगा. कोई गड़बड़ी होने पर सेवा प्रदाता के खिलाफ कार्रवाई का प्रावधान रखा है. उन्हें अच्छा वेतन आदि दिया जा रहा है. विभागों में कार्यरत संविदा कर्मचारियों को फिलहाल नियमित करने का विचार नहीं है. इसके बाद सदन में अब राज्यपाल के अभिभाषण पर सामान्य चर्चा शुरू हो गई.
सपा विधायक ने उठाया साइबर क्राइम का मुद्दा :समाजवादी पार्टी के विधायक महेंद्र नाथ यादव ने साइबर अपराध और लोगों को पैसा हड़पने का मुद्दा उठाया. संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि सरकार साइबर अपराध पर शिकंजा कस रही है. सभी जिलों में साइबर थाने खोले जा रहे हैं. साइबर अपराध करने वालो पर कार्रवाई करके लोगों का पैसा वापस कराया जा रहा है.
एमएमली ने की शराब बंदी की मांग :उत्तर प्रदेश विधान परिषद में वाराणसी के MLC आशुतोष सिन्हा ने काशी के नगरीय क्षेत्र मे शराब बंद करने की मांग की. आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल इस बात को लेकर साफ इंकार किया. उन्होंने कहा कि बाबा विश्वनाथ धाम के एक किमी के दायरे में शराब की कोई दुकान नहीं है. आगे भी यही व्यवस्था बनी रहेगी.
सपा विधायक ने पूछा शिक्षकों के लिए हेल्थ अवेयरनेस प्रोग्राम है क्या? :सपा विधायक डॉ. रागिनी सोनकर ने बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों को कैशलेस चिकित्सा सुविधा उपलब्ध होने पर सवाल उठाया. पूछा कि हेल्थ अवेयरनेस प्रोग्राम शिक्षकों के लिए हैं क्या, महिला शिक्षकों को गृह जनपद में पोस्टिंग दी जाएगी क्या. इस पर बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि शिक्षकों के लिए बीमा की सुविधा दी जा रही है. परिषदीय स्कूलों के अध्यापकों को कैशलेस इलाज की व्यवस्था शुरू कराने का प्रयास किया गया था लेकिन सहमति न बनने के कारण यह सुविधा शुरू नहीं हो पाई. हम सब कैशलेस इलाज की सुविधा देने के लिए विचार कर रहे हैं. हम इसके लिए बीमा प्लान देने के चलाने का प्रयास करेंगे. महिला शिक्षकों की पोस्टिंग के सवाल पर अभी कोई विचार आदि नहीं है.
चिकित्सा संस्थानों में आरक्षण नियमों की अनदेखी, सपा ने किया वॉकआउट:चिकित्सा संस्थानों में आरक्षण नियमों की अवहेलना को लेकर विधानसभा में मंगलवार को सरकार और सपा सदस्यों के बीच तीखी नोंकझोंक हुई. बाद में इसी मुद्दे पर सपा सदस्यों ने सरकार पर आरक्षण विरोधी होने का आरोप लगाते हुए सदन से वाकआउट किया. सपा के वरिष्ठ सदस्य लाल जी वर्मा, डॉ. रागिनी ने चिकित्सा संस्थानों में आरक्षण नियमों की अनदेखी किए जाने का आरोप लगाया. जवाब में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि किसी भी तरह नियुक्तियों में संविधान के तहत आरक्षण नियमों की अनदेखी नहीं होने देंगे.
उन्होंने कहा कि संविधान में प्रदत्त अधिकारों के तहत नियमों के तहत आरक्षण नियमों का पालन किया जा रहा है. सपा के सदस्य इस तरह के मुद्दे सुर्खियों में रहने के लिए उठाते रहते है. संसद में आरक्षण और महिला आरक्षण बिल की प्रतियां फाड़ने वाले सपा के सदस्य आज आरक्षण की बात कर रहे हैं. सपा को एक जाति और एक परिवार की पार्टी बताते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि चिकित्सा संस्थानों में आरक्षण नियमों की अवहेलना किए जाने के संबंध में जांच हो रही है. उन्होंने सपा सदस्यों को याद दिलाया कि 2012 से 2017 के बीच एक आयोग को जाति विशेष का आयोग बन गया था. डिप्टी सीएम के साथ ही संसदीय कार्यमंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने इस मुद्दे पर सपा को कटघरे में खडा किया.
कांग्रेस विधायक के सवाल का वित्त मंत्री ने दिया जवाब :कांग्रेस विधायक आराधना मिश्रा मोना ने गर्भवती महिला शिक्षकों को नजदीक में पोस्टिंग देने के सवाल पर संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि महिला शिक्षकों को मातृत्व अवकाश पर्याप्त संख्या में दी जाती है. साथ ही 16 हजार महिला शिक्षकों को उनकी पसंद की पोस्टिंग नजदीक के स्कूलों में दी गई है.
नई पैकिंग में पुराना मॉल है गठबंधन :विधानसभा पहुंचे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि समाजवादी पार्टी का चरित्र प्रदेश की जनता अच्छे से जानती है. यह भाईचारे को विखंडित करने का काम करते हैं. सपाई प्रदेश के लॉ एंड ऑर्डर को डिस्टर्ब करने वालों के समर्थक रहे हैं. रामलला के प्राण प्रतिष्ठा पर पूरी दुनिया खुश हैं. विधानसभा में सपा के विधायकों ने धन्यवाद प्रस्ताव का विरोध किया है. आने वाले समय में सपा को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा. बीजेपी के संकल्प पत्र में जो चीज हैं जल्द ही आपको इसकी सूचना मिलेगी. इंडिया गठबंधन को लेकर उन्होंने कहा कि नई पैकिंग में यह पुराना माल है. सत्ता लोलुप लोगों का एक समूह है यह गठबंधन. देश के विकास से इनका कोई सरोकार नहीं है. गरीब कल्याण योजनाओं के माध्यम से हमने गरीबी रेखा से लोगों को ऊपर उठाया है. गरीब कल्याण योजना में जन-जन का भरोसा जीता है. यूपी बीजेपी प्रदेश की सभी 80 लोकसभा सीटों को जीतेगी. राहुल गांधी की न्याय यात्रा नहीं है वह किनारे-किनारे निकलेंगे.