काशीपुर: कांवड़ यात्रा को लेकर उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड पुलिस की आज एक समन्वय बैठक काशीपुर में बाजपुर रोड स्थित आईजीएल फैक्ट्री काशीपुर के सभागार में आयोजित की गई. जिसमें उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद रेंज के डीआईजी एसपी और बिजनौर, मुरादाबाद रामपुर के एसपी और डीएम मौजूद रहे. इसी के साथ ही उत्तराखंड के कुमाऊं रेंज के डीआईजी और उधम सिंह नगर के एसएसपी बैठक में मौजूद रहे.
इस दौरान उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की उधम सिंह नगर पुलिस भी समन्वय बैठक में मौजूद रही. इस दौरान बैठक में बोलते हुए उत्तराखंड कुमाऊं रेंज के डीआईजी योगेंद्र सिंह रावत ने सभी अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश दिए की कांवड़ यात्रा शुरू हो गई है. 2 अगस्त तक यह यात्रा चलती रहेगी. उन्होंने उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के बॉर्डर पर यातायात व्यवस्था को लेकर चुस्त दुरुस्त रहने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा किसी को भी किसी भी प्रकार की कोई परेशानी ना हो इसके लिए पुलिस को पूरी तरह से मुस्तैद रहने की जरूरत है. उन्होंने कहा 27 जुलाई से सड़कों का डायवर्जन होना अति आवश्यक है. ओवरलोडेड वाहनों पर 27 जुलाई से दिन में पूर्ण तरीके से प्रतिबंध रहेगा.