ETV Bharat / sports

नेशनल गेम्स के तहत काली नदी की लहरों पर होगी राफ्टिंग प्रतियोगिता, टनकपुर से देखिए ग्राउंड रिपोर्ट - 38TH NATIONAL GAMES 2025

चंपावत के टनकपुर में 8 फरवरी से 10 फरवरी तक होगी राफ्टिंग डेमो प्रतियोगिता, खिलाड़ी काली नदी की लहरों पर दिखाएंगे दम,8 टीमें लेंगी हिस्सा

Tanakpur Rafting Demo Competition
टनकपुर में राफ्टिंग डेमो प्रतियोगिता की तैयारी (फोटो- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Feb 6, 2025, 5:40 PM IST

चंपावत: उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेल 2025 चल रहे हैं. जिसके तहत चंपावत जिले के टनकपुर में राष्ट्रीय राफ्टिंग डेमो प्रतियोगिता होने जा रही है. जिसका आगाज 8 फरवरी को होगा. टनकपुर के पूर्णागिरी मंदिर के नीचे चरण मंदिर इलाके से काली नदी पर 8 फरवरी से 10 फरवरी तक राफ्टिंग डेमो प्रतियोगिता आयोजित होगी. जिसमें देशभर की 8 राफ्टिंग टीमें प्रतिभाग करेंगी. राफ्टिंग डेमो प्रतियोगिता को लेकर खेल विभाग के तत्वाधान में इवेंट कंपनियां युद्ध स्तर पर तैयारियां कर रही हैं.

बता दें कि उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेलों के तहत अलग-अलग जिलों में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन हो रहा है. अब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की विधानसभा चंपावत के टनकपुर में भी राफ्टिंग डेमो प्रतियोगिता का आयोजन होने जा रहा है. राष्ट्रीय खेलों के राफ्टिंग डेमो प्रतियोगिता की तैयारी को लेकर खेल विभाग के निर्देशन में टनकपुर में इवेंट कंपनियां युद्ध स्तर पर तैयारी कर रही हैं.

राफ्टिंग डेमो प्रतियोगिता की तैयारियों को लेकर ग्राउंड रिपोर्ट (वीडियो- ETV Bharat)

8 फरवरी को टनकपुर पूर्णागिरि मंदिर के नीचे चरण मंदिर क्षेत्र स्थित काली नदी से राफ्टिंग डेमो का आयोजन होगा. जिसको लेकर सभी तैयारियां मुकम्मल की जा रही है. राफ्टिंग डेमो प्रतियोगिता का आयोजन टनकपुर के चरण मंदिर से शुरू होगा. जिसका समापन बूम क्षेत्र में होगा. राफ्टिंग प्रतियोगिता को लेकर लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा है.

Rafting Demo in Tanakpur
टनकपुर में राफ्टिंग प्रतियोगिता को लेकर तैयारियां (फोटो- ETV Bharat)

चंपावत में राफ्टिंग डेमो प्रतियोगिता होना गर्व की बात: चंपावत जिले को 38वें राष्ट्रीय खेल में राफ्टिंग डेमो प्रतियोगिता करने का अवसर मिलने पर स्थानीय जनता बेहद खुश हैं. वे इसे चंपावत के लिए गर्व का पल मान रही है. स्थानीय युवा मयंक पंत का कहना है कि चंपावत जिले में पर्यटन और साहसिक खेलों की दृष्टि से कई संभावनाएं हैं. मां पूर्णागिरी मंदिर के नीचे बहने वाली नदी में राफ्टिंग प्रतियोगिता होने जा रही है. इससे राष्ट्रीय पर चंपावत को पहचान मिलेगी.

Rafting Demo in Tanakpur
राफ्टिंग की तैयारियां (फोटो- ETV Bharat)

जिला खेल अधिकारी मुकेश चंद्र शर्मा ने दी अहम जानकारियां: वहीं, चंपावत जिला खेल अधिकारी मुकेश चंद्र शर्मा ने बताया कि 8 फरवरी से 10 फरवरी तक टनकपुर में 38वें राष्ट्रीय खेलों के तहत राफ्टिंग (डेमो) प्रतियोगिता आयोजित होगी. जिसमें देश भर से 8 टीमें प्रतिभाग करेगी. प्रत्येक टीम में प्रत्येक टीम में 10 सदस्य शामिल होंगे.

प्रतियोगिता चरण मंदिर और काकड़ी घाट में आयोजित होगी. साथ ही बूम क्षेत्र में इसका समापन होगा. वहीं, राष्ट्रीय खेल के आयोजन आयोजन को लेकर टनकपुर में दो इवेंट कंपनियां एमा एवं थॉमस कुक काम कर रही है, जो प्रतियोगिता की तैयारियों को अमली जामा पहना रही है. राफ्टिंग डेमो प्रतियोगिता को लेकर लोगों और खेल प्रेमियों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है.

ये भी पढ़ें-

चंपावत: उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेल 2025 चल रहे हैं. जिसके तहत चंपावत जिले के टनकपुर में राष्ट्रीय राफ्टिंग डेमो प्रतियोगिता होने जा रही है. जिसका आगाज 8 फरवरी को होगा. टनकपुर के पूर्णागिरी मंदिर के नीचे चरण मंदिर इलाके से काली नदी पर 8 फरवरी से 10 फरवरी तक राफ्टिंग डेमो प्रतियोगिता आयोजित होगी. जिसमें देशभर की 8 राफ्टिंग टीमें प्रतिभाग करेंगी. राफ्टिंग डेमो प्रतियोगिता को लेकर खेल विभाग के तत्वाधान में इवेंट कंपनियां युद्ध स्तर पर तैयारियां कर रही हैं.

बता दें कि उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेलों के तहत अलग-अलग जिलों में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन हो रहा है. अब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की विधानसभा चंपावत के टनकपुर में भी राफ्टिंग डेमो प्रतियोगिता का आयोजन होने जा रहा है. राष्ट्रीय खेलों के राफ्टिंग डेमो प्रतियोगिता की तैयारी को लेकर खेल विभाग के निर्देशन में टनकपुर में इवेंट कंपनियां युद्ध स्तर पर तैयारी कर रही हैं.

राफ्टिंग डेमो प्रतियोगिता की तैयारियों को लेकर ग्राउंड रिपोर्ट (वीडियो- ETV Bharat)

8 फरवरी को टनकपुर पूर्णागिरि मंदिर के नीचे चरण मंदिर क्षेत्र स्थित काली नदी से राफ्टिंग डेमो का आयोजन होगा. जिसको लेकर सभी तैयारियां मुकम्मल की जा रही है. राफ्टिंग डेमो प्रतियोगिता का आयोजन टनकपुर के चरण मंदिर से शुरू होगा. जिसका समापन बूम क्षेत्र में होगा. राफ्टिंग प्रतियोगिता को लेकर लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा है.

Rafting Demo in Tanakpur
टनकपुर में राफ्टिंग प्रतियोगिता को लेकर तैयारियां (फोटो- ETV Bharat)

चंपावत में राफ्टिंग डेमो प्रतियोगिता होना गर्व की बात: चंपावत जिले को 38वें राष्ट्रीय खेल में राफ्टिंग डेमो प्रतियोगिता करने का अवसर मिलने पर स्थानीय जनता बेहद खुश हैं. वे इसे चंपावत के लिए गर्व का पल मान रही है. स्थानीय युवा मयंक पंत का कहना है कि चंपावत जिले में पर्यटन और साहसिक खेलों की दृष्टि से कई संभावनाएं हैं. मां पूर्णागिरी मंदिर के नीचे बहने वाली नदी में राफ्टिंग प्रतियोगिता होने जा रही है. इससे राष्ट्रीय पर चंपावत को पहचान मिलेगी.

Rafting Demo in Tanakpur
राफ्टिंग की तैयारियां (फोटो- ETV Bharat)

जिला खेल अधिकारी मुकेश चंद्र शर्मा ने दी अहम जानकारियां: वहीं, चंपावत जिला खेल अधिकारी मुकेश चंद्र शर्मा ने बताया कि 8 फरवरी से 10 फरवरी तक टनकपुर में 38वें राष्ट्रीय खेलों के तहत राफ्टिंग (डेमो) प्रतियोगिता आयोजित होगी. जिसमें देश भर से 8 टीमें प्रतिभाग करेगी. प्रत्येक टीम में प्रत्येक टीम में 10 सदस्य शामिल होंगे.

प्रतियोगिता चरण मंदिर और काकड़ी घाट में आयोजित होगी. साथ ही बूम क्षेत्र में इसका समापन होगा. वहीं, राष्ट्रीय खेल के आयोजन आयोजन को लेकर टनकपुर में दो इवेंट कंपनियां एमा एवं थॉमस कुक काम कर रही है, जो प्रतियोगिता की तैयारियों को अमली जामा पहना रही है. राफ्टिंग डेमो प्रतियोगिता को लेकर लोगों और खेल प्रेमियों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.