देहरादून: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपनी सख्त कार्यशैली के लिए देशभर में जाने जाते हैं. वहीं, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी भी अपने एक्शन के लिए जाने जाते हैं. इन दोनों नेताओं ने अपनी कार्यशैली के साथ साथ बयानों से देशभर में एक अलग छवि बनाई है. साथ ही ये दोनों नेता सार्वजनिक मंचों पर अपनी भावनाएं व्यक्त करने से भी नहीं चूकते हैं. जिसके कारण इनके मंचों से बडे़ स्तर पर प्रतीकात्मक संदेश दिए जाते हैं. इन दोनों नेताओं की आज ऐसी ही दो तस्वीरें सामने आई हैं. ये दोनों ही तस्वीरें अपने आप में सख्त संदेश देती हैं.
योगी के हाथ में त्रिशूल: इसमें पहली तस्वीर पौड़ी के पंचूर गांव से सामने आई है. इस तस्वीर में यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ एक त्रिशूल के साथ दिख रहे हैं. ये त्रिशूल यहां यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ को भेंट किया गया है. त्रिशूल हिंदुत्व का दिव्य और भव्य प्रतीक है. त्रिशूल को हिंदू धर्म में प्रमुख प्रतीकों में से एक के रूप में इस्तेमाल किया जाता है. त्रिशूल भगवान शिव का हथियार है. हिंदू धर्म में त्रिशूल से जुड़ी कई किस्से कहानियां है. साथ ही इसका आध्यात्मिक अर्थ भी है.
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के मार्गदर्शन और माननीय मुख्यमंत्री श्री @pushkardhami जी के नेतृत्व में भारत का 'मुकुट मणि', 'देवभूमि' उत्तराखण्ड विकास के नित नए प्रतिमान स्थापित कर रहा है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 6, 2025
आज उत्तराखण्ड के जनपद पौड़ी गढ़वाल स्थित महायोगी गुरु गोरखनाथ राजकीय… pic.twitter.com/q1vCJ5Rycg
त्रिशूल भौतिक, दैविक और आध्यात्मिक इन तीनों तापों को नष्ट करता है. साथ ही त्रिशूल सात्विक, राजसिक और तामसिक गुणों को संतुलित करने का बड़ा संदेश देता है. त्रिशूल को हिंदू धर्म में विशेष स्थान दिया जाता है, जिसके कारण इसका महत्व बढ़ जाता है. वहीं, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ देश में हिंदुत्व के ध्वजवाहक माने जाते हैं. वो इस समय बड़े हिंदूवादी नेता है. हिंदुत्व को लेकर उनके खुले विचार उन्हें दूसरे नेताओं से अलग बनाते हैं, जिसके कारण उन्हें ये त्रिशूल भेंट किया गया.
धामी के हाथ बंदूक: इसके अलावा दूसरी तस्वीर उधम सिंह नगर के रुद्रपुर से सामने आई है. ये तस्वीर सीएम पुष्कर सिंह धामी की है. इस तस्वीर में सीएम धामी हाथ में राइफल लिए सटीक निशाना लगाते दिख रहे हैं. इसमें भी एक बड़ा संदेश है. दरअसल, सीएम धामी ने राज्य में अपराधियों को सख्त संदेश दिया है. इसके लिए पहले दंगा कानून लेकर आये. उसके पास पुलिस प्रशासन को इन मामलों से सख्ती से निपटने के लिए निर्देशित किया. उनके निर्देशन के बाद से ही उत्तराखंड पुलिस एक्शन में हैं. आए दिन अपराधियों के साथ मुठभेड़ की खबरें सामने आ रही हैं.
लक्ष्य पर अचूक निशाना ही सफलता का प्रमाण है..
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) February 6, 2025
आधुनिक खेल इंफ्रास्ट्रक्चर को विकसित कर अब ‘खेलभूमि’ बन रहा उत्तराखण्ड..! pic.twitter.com/5tr5PmwhfS
रुद्रपुर में चल रहे नेशनल गेम्स प्रतियोगिता को देखने के लिए सीएम धामी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने खुद राइफल हाथ में उठाई. इससे उन्होंने संदेश दिया कि वे हर चीज की बारीकी से मॉनिटरिंग कर रहे हैं. साथ ही वे व्यवस्थाओं को जांच भी रहे हैं.
पढ़ें-