अलीगढ़ : मायके जा रही महिला का गला चाइनीज मांझे से कट गया. गंभीर रूप से घायल महिला का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं मांझे की वजह होने वाले हादसों को लेकर क्षेत्रीय लोगों में काफी आक्रोश है. लोगों का आरोप है कि प्रशासन के तमाम दावों के बावजूद मांझे की बिक्री पर रोक नहीं लग पा रही है. थाना बन्ना देवी के सारसौल इलाके में जानलेवा मांंझे के कारण कई घटनाएं हो चुकी हैं.
सारसौल इलाके की रहने वाली रश्मि वार्ष्णेय (37) शुक्रवार की सुबह किसी काम से अपने मायके जा रही थीं. टीवीएस शोरूम के पास पतंग का चाइनीज मांझा उनकी गर्दन पर लिपट गया. इससे पहले की वह कुछ समय पाती, मांझे से उनका गला कट गया. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं. गर्दन कटने से खून निकल आया. रश्मि दर्द से तड़पने लगीं.
स्थानीय लोगों ने तुरंत उन्हें मलखान सिंह जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद रश्मि को जेएन मेडिकल काॅलेज के लिए रेफर कर दिया गया. स्थानीय निवासी पवन ने बताया कि रश्मि सुबह अपने मायके जा रहीं थीं. रास्ते में पतंग का मांझा गर्दन में लिपट गया. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं. जिला अस्पताल से उन्हें मेडिकल काॅलेज के लिए रेफर कर दिया गया है.