हापुड़: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक दिल्ली से सीधे हापुड़ पहुंचे. इस दौरान छिजारसी टोल प्लाजा पर भाजपाइयों ने फूलमालाओं से उनका स्वागत किया. दरअसल डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक जिले में एक समारोह में शामिल होने के लिए गुलावटी गांव जा रहे थे.
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने पत्रकारों से हुई बातचीत में कहा कि लोकसभा में जो बजट पेश हुआ है वह विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने वाला है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में भारत दुनिया में विकसित राष्ट्र के रूप में शीघ्र ही स्थापित होने वाला है. हमारा देश पूरी दुनिया में विकसित भारत के रूप में स्थापित होने के लिए तेजी के साथ बजट के माध्यम से आगे बढ़ रहा है. इससे यह साफ होता है कि सरकार के लिए विकास और सुधार प्राथमिकता है.
इसे भी पढ़ें - वाराणसी पहुंचे डिप्टी CM ब्रजेश पाठक, बोले- संभल हिंसा के आरोपी सपा के कार्यकर्ता हैं, अखिलेश अपनी पार्टी को संभालें - BRIJESH PATHAK IN VARANASI
डिप्टी सीएम ने आगे कहा, कांग्रेस और सपा दोनों ही पार्टी डिरेल है. भारत माता तेजी के साथ विकास की ओर बड़ रही हैं. महाकुंभ पर अखिलेश यादव के बयान पर पलटवार करते हुए ब्रजेश पाठक ने कहा कि समाजवादी पार्टी की नेगेटिव नैरेटिव को जनता समझ चुकी है. उन्होंने कहा कि मैं कहना चाहता हूं कि समाजवादी पार्टी को अपनी नेगेटिविटी पर विचार करना चाहिए.
वहीं सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि अखिलेश यादव को अपने दिमाग और आंख का इलाज कराने की जरूरत है.
यह भी पढ़ें - डिप्टी सीएम से पावर ऑफिसर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने की मुलाकात, ज्ञापन सौंपकर निजीकरण रोकने की मांग - LUCKNOW NEWS