लखनऊ:69000 शिक्षक भर्ती के अंतर्गत नियुक्ति की मांग कर रहे आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों का धरना प्रदर्शन सोमवार को इको गार्डन में जारी रहा. अभ्यर्थी अपनी मांग पर अड़े हुए हैं. आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के आंदोलन का नेतृत्व कर रहे अमरेंद्र पटेल ने कहा की 69000 शिक्षक भर्ती में आरक्षण लागू करने में विसंगति के कारण अभ्यर्थी दर -दर की ठोकर खा रहे हैं जबकि हमें हाईकोर्ट डबल बेंच ने न्याय देते हुए फैसला हमारे पक्ष में सुनाया हैं. सरकार की लापरवाही के कारण यह मामला अब सुप्रीम कोर्ट में चला गया है. हम लोग यही मांग कर रहे हैं कि सरकार सुप्रीम कोर्ट में हमारा पक्ष मजबूती के साथ रखें और मामला जल्द निस्तारित कराये. मामले की अगली सुनवाई 11 फरवरी को होनी है.
640 दिनों तक चला था विरोध प्रदर्शनःहाई कोर्ट डबल बेंच का फैसला आने से पहले भी अभ्यर्थियों ने 640 दिन लगातार धरना प्रदर्शन, भूख हड़ताल और मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री समेत कई मंत्रियों के आवासों का घेराव भी किया था. अब एक बार फिर 25 जनवरी 2025 से इन अभ्यर्थियों का धरना इको गार्डन में जारी है.
ये सवाल उठायाःअमरेंद्र पटेल ने कहा की राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग की रिपोर्ट, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर गठित कमेटी की जांच रिपोर्ट और हाई कोर्ट का ऑर्डर, सभी उनके पक्ष में हैं. लेकिन फिर भी आरक्षित वर्ग के साथ अन्याय किया जा रहा और हमें हमारे पदों पर नियुक्ति नहीं दी जा रही है. बता दें कि 69000 शिक्षक भर्ती 2018 में हुई थी.
69000 शिक्षक भर्ती मामले में सरकार से अब क्या मांग की गई? - 69000 SHIKSHAK BHARTI
25 जनवरी से अभ्यर्थियों का धरना-प्रदर्शन जारी. सुप्रीम कोर्ट में मामले की अगली सुनवाई 11 फरवरी को.
अभ्यर्थियों ने उठाई ये मांग. (photo credit: etv bharat)
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Feb 4, 2025, 8:10 AM IST