लखनऊ : प्रदेश सरकार ने गुरुवार रात 46 आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए. प्रमुख सचिव संजय प्रसाद को एक बार फिर गृह विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है. लोकसभा चुनाव के दौरान उन्हें आयोग के आदेश पर इस पद से हटाया गया था. अब उनको गृह के साथ ही गोपन, वीजा, पासपोर्ट और सतर्कता विभाग का भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार से गृह व गोपन का अतिरिक्त प्रभार वापस ले लिया गया है. उन्हें वित्त व माध्यमिक शिक्षा के साथ ही अब बेसिक शिक्षा का भी अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है.
एल. वेंकटेश्वर लू को वर्तमान पद के साथ प्रमुख सचिव समाज कल्याण का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. बाबू लाल मीणा से प्रमुख सचिव होमगार्ड का प्रभार वापस ले लिया गया है. राजेश कुमार को द्वितीय विशेष सचिव खेल आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग बनाया गया है. डॉ. अखिलेश कुमार सिंह को संयुक्त राज्य निर्वाचन आयुक्त, अपर राज्य निर्वाचन आयुक्त राज्य निर्वाचन आयोग की जिम्मेदारी दी गई है.
डॉ. अनिल कुमार को निदेशक सूडा सचिव नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम विभाग बनाया गया है. डॉ. हीरालाल को विशेष सचिव सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग बनाया गया है. इसके अलावा प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना का स्टेट नोडल अफसर भी बनाया गया है. अनिल कुमार सिंह को विशेष सचिव गृह तथा कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग बनाया गया है.
ट्रांसफर अफसरों की सूची. (Photo Credit; ETV Bharat) अटल कुमार राय को निदेशक पंचायतीराज के अलावा पंचायतीराज विभाग सचिव की भी जिम्मेदारी सौंपी गई है. नरेंद्र प्रसाद पांडेय को विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा व सचिव ग्राम्य विकास विभाग बनाया गया है. डॉ. चंद्र भूषण को विशेष सचिव वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग व पीसीएफ का प्रबंध निदेशक बनाया गया है.
अनिल कुमार सिंह को अपर आयुक्त एवं अपर निबंधक (बैकिंग) सहकारी समितियां व वर्तमान पद के साथ निबंधक सहकारी समितियों का दायित्व सौंपा गया है. रम्या आर को विशेष सचिव, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास विभाग के अलावा वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग का विशेष सचिव बनाया गया है.
डॉ. वेदपति मिश्रा को माध्यमिक शिक्षा विभाग सचिव व राजस्व विभाग सचिव बनाया गया है. ब्रजेश नारायण सिंह को प्रभारी आयुक्त एवं निबंधक, सहकारी समितियां, परिवहन आयुक्त बनाया गया है. प्रकाश बिन्दु को प्रबंध निदेशक यूपीसीडा, निदेशक अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान, निदेशक छत्रपति साहू जी महाराज शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान, सचिव लोक निर्माण विभाग बनाया गया है.
भूपेंद्र एस चौधरी को विशेष सचिव, दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, निदेशक दिव्यांगजन सशक्तीकरण, सचिव लोक निर्माण विभाग बनाया गया है. विवेक को विशेष सचिव गृह, गृह तथा कारागार प्रशासन एवं सुधार सचिव गृह विभाग बनाया गया है. अनुज कुमार झा को निदेशक, स्थानीय निकाय तथा राज्य मिशन निदेशक, स्वच्छ भारत मिशन (नगरीय) का सचिव व नगर विकास विभाग का निदेशक बनाया गया है.
स्थानीय निकाय तथा राज्य मिशन निदेशक स्वच्छ भारत मिशन (नगरीय) माला श्रीवास्तव को निदेशक भूतत्व एवं खनिकर्म सचिव, भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग तथा निदेशक भूतत्व एवं खनिकर्म बनाया गया है. डॉ. रुपेश कुमार को महानिरीक्षक, निबंधन वर्तमान पद के साथ प्रबंध निदेशक उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड तथा प्रबंध निदेशक पावर ट्रांसमिशन कारपोरेशन लिमिटेड का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.
ट्रांसफर अफसरों की सूची. (Photo Credit; ETV Bharat) वैभव श्रीवास्तव को विशेष सचिव गृह तथा कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग को सचिव गृह विभाग बनाया गया है. अजीत कुमार को विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा, सचिव कृषि विभाग बनाया गया है. राजेश कुमार द्वितीय को विशेष सचिव खेल, आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग बनाया गया है.
डॉ. अखिलेश कुमार सिंह को संयुक्त राज्य निर्वाचन आयुक्त, अपर राज्य निर्वाचन आयुक्त, राज्य निर्वाचन आयोग बनाया गया है. डॉ. अनिल कुमार को सचिव नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम विभाग व निदेशक सूडा बनाया गया है. डॉ. हीरालाल को विशेष सचिव सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना का स्टेट नोडल अफसर बनाया गया है.
अनिल कुमार सिंह को विशेष सचिव गृह तथा कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग, सचिव गृह विभाग बनाया गया है. अटल कुमार राय को निदेशक पंचायतीराज, सचिव पंचायतीराज विभाग व निदेशक पंचायतीराज बनाया गया है. नरेन्द्र प्रसाद पांडेय को विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा, सचिव ग्राम्य विकास विभाग बनाया गया है.
डॉ. चंद्र भूषण को विशेष सचिव वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, प्रबंध निदेशक पीसीएफ बनाया गया है. अनिल कुमार सिंह को अपर आयुक्त एवं अपर निबंधक (बैकिंग) सहकारी समितियां, वर्तमान पद के साथ निबंधक सहकारी समितियों का दायित्व सौंपा गया है. रम्या आर को विशेष सचिव, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास विभाग, विशेष सचिव वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग बनाया गया है.
यह भी पढ़ें :अब यूपी रोडवेज में डेढ़ दर्जन अफसरों के तबादले, योगेंद्र सेठ बने कैसरबाग डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक