लखनऊ: पिछले दिनों सक्रिय पश्चिमी विच्छोभ के बाद उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश हुई थी. पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से पश्चिमी हवाओं में परिवर्तन हुआ था, जिससे अधिकतम और न्यूनतम तापमान में काफी वृद्धि हुई थी. फरवरी के प्रथम दिन से ही गर्मी का एहसास शुरू हो गया था. वहीं पश्चिमी विक्षोभ का असर अब समाप्त होने के बाद फिर से पहाड़ों से पश्चिमी हवाएं मैदानी इलाकों में आ रही हैं.
जिसके चलते उत्तर प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में 20 से लेकर 30 किलोमीटर प्रति घंटा की तेज रफ्तार से हवाएं चल रही हैं. हवाओं के चलने से अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कमी दर्ज की गई है. सुबह-शाम के समय ठंडक बढ़ी है. पश्चिमी हवाओं के चलने से कोहरा साफ हुआ है. लेकिन, सुबह-शाम के समय आइसोलेटेड स्थान पर हल्का कोहरा तथा धुंध छाया हुआ है.
दिन में धूप खिलने से मिली राहत: दिन में आसमान साफ होने के कारण लखनऊ में सुबह से ही धूप खिल रही. गुरुवार को 20 से 30 किलोमीटर पश्चिमी हवाओं के चलने से धूप का असर कुछ कम हुआ है. लेकिन दिन में ठंडक से राहत मिली है. अधिकतम न्यूनतम तापमान में कमी दर्ज की गई. गुरुवार शाम को बर्फीली हवाओं के कारण ठंडक का एहसास फिर से शुरू हो गया.
अधिकतम तापमान में बुधवार के मुकाबले 3 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई. अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं न्यूनतम तापमान में भी दो डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई. न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य है.
लखनऊ में आज भी चलेगी तेज हवा: मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार शुक्रवार को लखनऊ में सुबह-शाम के समय हल्की धुंध छाई रहेगी. दिन में आसमान साफ रहेगा, धूप खिलेगी. 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज रफ्तार से पश्चिमी हवाएं चलती रहेंगी. अधिकतम तापमान 26 व न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
इटावा रहा सबसे ठंडा: गुरुवार को उत्तर प्रदेश का इटावा सबसे ठंडा जिला रहा, जहां पर न्यूनतम तापमान 6.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, अधिक सबसे अधिक अधिकतम तापमान सोनभद्र जिले में 27 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
यूपी का आज का मौसम: मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि आगामी दो दिन तक उत्तर प्रदेश 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज रफ्तार से पश्चिमी हवाएं चलती रहेंगी. अधिकतम और न्यूनतम तापमान में विशेष बदलाव नहीं होगा. तीन दिन के बाद अधिकतम तापमान में 2 से लेकर 3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की जाएगी.
ये भी पढ़ेंः सीजन में पहली बार UP में न कोहरा न बारिश; 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी हवाएं, जानिए मौसम का हाल