बिहार

bihar

ETV Bharat / state

ट्रेनों में अब बेवजह चेन पुलिंग करने वालों की खैर नहीं, 'ऑपरेशन समय पालन' के तहत 105 लोग हिरासत में - Chains Pull In Trains - CHAINS PULL IN TRAINS

Chains Pull In Trains: बिहार की पूर्व मध्य रेलवे ने 'ऑपरेशन समय पालन' अभियान को तेज कर दिया है, जिसके तहत बेवजह चेन पुलिंग करने वाले 105 लोगों को हिरासत में लिया गया है. वहीं, 'ऑपरेशन महिला सुरक्षा' के तहत 180 पुरुष यात्रियों को हिरासत में लिया गया है.

Chains Pull In Trains
ट्रेनों में अब बेवजह चेन पुलिंग करने वालों की खैर नहीं

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 2, 2024, 7:26 PM IST

पटना: ट्रेनों में बगैर किसी उचित वजह के चेन पुलिंग करने वालों की खैर नहीं. बिहार की पूर्व मध्य रेलवे द्वारा चलाई जा रही 'ऑपरेशन समय पालन' अभियान को तेज कर दिया गया है. पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि ट्रेनों में अवैध रूप से चेन पुलिंग करके रेल गाड़ियों को जहां-तहां रोकने वालों के खिलाफ नियमित कार्रवाई की जा रही है. इसी क्रम में पूर्व मध्य रेलवे के सुरक्षा बलों द्वारा 'ऑपरेशन समय पालन' के तहत ऐसे लोगों पर भी कड़ी निगरानी रखी जा रही है. ताकि ट्रेनें अनावश्यक रूप से विलंब ना हो.

एक हफ्ते में 105 लोग हिरासत में: बता दें कि 'ऑपरेशन समय पालन' के तहत पिछले एक सप्ताह में 26 मार्च से 1 अप्रैल तक रेलवे सुरक्षा बल की टीम द्वारा पूर्व मध्य रेल के विभिन्न रेलखंडों में बिना उचित कारण के चेन पुलिंग करने के आरोप में 105 लोगों को हिरासत में लिया गया है. इन लोगों के विरूद्ध रेल अधिनियम की धारा 141 के तहत कार्रवाई की गई.

"ऑपरेशन समय पालन के तहत इन 7 दिनों में सर्वाधिक 53 लोग दानापुर मंडल से पकड़े गए है, जबकि समस्तीपुर मंडल में 16, सोनपुर मंडल में 14, धनबाद मंडल में 13 तथा पं. दीन दयाल उपाध्याय मंडल में 9 लोगों को हिरासत में लिया गया है." - वीरेंद्र कुमार, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, पूर्व मध्य रेल

ऑपरेशन महिला सुरक्षा जारी:उन्होंने आगे जानकारी देते हुए कहा कि ट्रेनों की महिला बोगी में भी बहुत सारे पुरुष रेल यात्री सफर करते है, जिससे महिलाओं को असुविधा होती है. इसको ध्यान में रखते हुए आरपीएफ के तरफ से महिलाओं की सुरक्षा के मद्देनजर 'ऑपरेशन महिला सुरक्षा' के तहत महिला कोच में यात्रा करने वाले पुरुष यात्रियों के खिलाफ भी धर-पकड़ अभियान चलाया गया.

180 पुरुष यात्री हिरासत में:इसके तहत पिछले एक सप्ताह में रेलवे सुरक्षा बल द्वारा विभिन्न रेलखंडों पर महिला कोच में यात्रा करने के आरोप में रेल अधिनियम धारा 162 के तहत 180 पुरुष यात्रियों को हिरासत में लिया गया है. इनमें सर्वाधिक 110 लोग दानापुर मंडल से जबकि पं. दीन दयाल उपाध्याय मंडल एवं समस्तीपुर मंडल में 25-25 एवं सोनपुर मंडल में 20 पुरुष यात्रियों कोे हिरासत में लिया गया.

इसे भी पढ़े- Patna News: आपको समय पर गंतव्य तक पहुंचाने के लिए East Central Railway चला रहा यह अभियान

ABOUT THE AUTHOR

...view details