पटना: ट्रेनों में बगैर किसी उचित वजह के चेन पुलिंग करने वालों की खैर नहीं. बिहार की पूर्व मध्य रेलवे द्वारा चलाई जा रही 'ऑपरेशन समय पालन' अभियान को तेज कर दिया गया है. पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि ट्रेनों में अवैध रूप से चेन पुलिंग करके रेल गाड़ियों को जहां-तहां रोकने वालों के खिलाफ नियमित कार्रवाई की जा रही है. इसी क्रम में पूर्व मध्य रेलवे के सुरक्षा बलों द्वारा 'ऑपरेशन समय पालन' के तहत ऐसे लोगों पर भी कड़ी निगरानी रखी जा रही है. ताकि ट्रेनें अनावश्यक रूप से विलंब ना हो.
एक हफ्ते में 105 लोग हिरासत में: बता दें कि 'ऑपरेशन समय पालन' के तहत पिछले एक सप्ताह में 26 मार्च से 1 अप्रैल तक रेलवे सुरक्षा बल की टीम द्वारा पूर्व मध्य रेल के विभिन्न रेलखंडों में बिना उचित कारण के चेन पुलिंग करने के आरोप में 105 लोगों को हिरासत में लिया गया है. इन लोगों के विरूद्ध रेल अधिनियम की धारा 141 के तहत कार्रवाई की गई.
"ऑपरेशन समय पालन के तहत इन 7 दिनों में सर्वाधिक 53 लोग दानापुर मंडल से पकड़े गए है, जबकि समस्तीपुर मंडल में 16, सोनपुर मंडल में 14, धनबाद मंडल में 13 तथा पं. दीन दयाल उपाध्याय मंडल में 9 लोगों को हिरासत में लिया गया है." - वीरेंद्र कुमार, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, पूर्व मध्य रेल