उन्नाव: जिले के दही थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती का पुरवा कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले युवक से प्रेम प्रसंग था. बीती रविवार की देर रात युवती ने प्रेमी के घर पहुंचकर खुद को आग लगा दी. युवती करीब 80% झुलस गई है. लेकिन, युवती ने प्रेमी के पिता पर पेट्रोल डालकर आग लगाने का आरोप लगाया है. जबकि मोहल्ले के लोग खुद युवती द्वारा आग लगाने की बात कह रहे हैं.
सीओ सोमेंद्र विश्वास ने दी जानकारी (etv bharat reporter) आपको बता दे उन्नाव के दही थाना क्षेत्र के गौरा गांव की रहने वाली 24 वर्षीय युवती रविवार की देर रात आग की चपेट में आ गई. किसी तरह युवती को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं ज्योति का आरोप है, कि पुरवा क्षेत्र के सकरन गांव के रहने वाले नरेश पुत्र गोले के साथ 8 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा है. लेकिन, प्रेमी के परिजनों ने युवती को अपनाने से मना कर दिया. इस बात से नाराज होकर युवती रविवार की देर रात प्रेमी के घर पहुंची. इस दौरान वह आग की चपेट में आ गई. ज्योति का आरोप है, कि प्रेमी के पिता ने उस पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी. जबकि ग्रामीणों की माने, तो युवती खुदपर पेट्रोल छिड़क कर नरेश के घर पहुंची थी. इस दौरान युवती ने खुद को आग लगा ली. इसे भी पढ़े-कानपुर में पति से झगड़े के बाद महिला ने खुद को किया आग के हवाले, पुलिस जांच में जुटी
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ज्योति को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां से हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया. वहीं, जिला अस्पताल में ज्योति का शरीर लगभग 80% जल जाने के कारण उसे कानपुर रेफर कर दिया है. वहीं, ग्रामीणों की माने तो युवती नरेश को दो बार जेल भिजवा चुकी है. लेकिन, उसके बावजूद वह उसके साथ रहना चाहती थी. जेल जाने से परेशान नरेश उसको अपने साथ रखना नहीं चाह रहा था.
मीडिया से बात करते हुए पुरवा क्षेत्राधिकार सोमेंद्र विश्वास ने बताया, कि आज बीती रात पुलिस को सूचना मिली कि एक युवती ने संदिग्ध परिस्थितियों में खुद को आग लगा दी है. मौके पर पहुंचे पुलिस ने युवती को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां से डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया. सीओ ने बताया कि यह लड़की खुद ही नरेश के घर गई थी. वह नरेश के साथ रहना चाहती थी. नरेश की बहन के द्वारा मना करने पर युवती ने घर के बाहर खुद पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा ली. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. जांच पड़ताल के बाद ही आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़े-Pratapgarh News: प्रेमी ने अश्लील वीडियो और फोटो की वायरल, भाई ने डांटा तो युवती ने आग लगाई