लक्सर: बसेड़ी गांव के अड्डे से सेठपुर गांव जाने वाले मार्ग पर स्थित परचून की दुकान में अज्ञात चोरों ने दीवार में सेंध लगाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया है. चोरों ने नकदी सहित हजारों रुपए के सामान पर हाथ साफ किया है. बहरहाल पुलिस ने पीड़ित दुकानदार की तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया है. चोरी होने का पता, तब चला, जब दुकान मालिक रोजाना की तरह सुबह अपनी दुकान पर पहुंचा.
बेसडी गांव निवासी पीड़ित दुकानदार रियाजुल हसन ने बताया कि सेठपुर गांव जाने वाले मार्ग पर उसकी किराने की दुकान है. देर रात अज्ञात चोरों ने दीवार में सेंध लगाकर गल्ले में रखी लगभग पांच हजार रुपये की नकदी और दुकान में रखे बादाम, काजू, सर्फ़, साबुन,बीडी और सिगरेट सहित लगभग 22 हजार रुपये का सामान चोरी कर लिया है.