काशीपुर: उत्तराखंड नगर निकाय चुनाव के बीच नेताओं के दल बदल का खेल जारी है. बीजेपी लगातार कांग्रेस को झटके पर झटका दे रही है. मंगलवार सात जनवरी को जहां कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव शोभित गुड़िया ने बीजेपी ज्वाइन की थी, तो वहीं आज कांग्रेस के प्रदेश सचिव रहे चेतन आरोरा और पूर्व प्रदेश महासचिव अतुल पांडेय ने भी बीजेपी का दामन थामा.
दरअसल, बीते रोज कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव शोभित गुड़िया और प्रदेश सचिव चेतन अरोरा को पार्टी ने 6 साल के लिए निष्कासित किया था. पार्टी के निष्कासित होने के बाद शोभित गुड़िया ने कल ही बीजेपी ज्वाइन कर ली थी, लेकिन चेतन अरोरा नहीं कर पाए थे. वहीं आज कांग्रेस को झटका देते हुए पार्टी के पूर्व महासचिव अतुल पांडे ने भी हाईकमान को अपना इस्तीफा सौंप दिया. इस्तीफा देने के बाद अतुल पांडे और चेतन आरोरा ने भी काशीपुर में भी बीजेपी ज्वाइन कर ली.
कांग्रेस छोड़कर आए सभी नेताओं को रुद्रपुर विधायक शिव अरोरा ने बीजेपी ज्वाइन कराई. विधायक शिव अरोरा ने कहा कि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व में काशीपुर नगर निगम की मेयर पद की सीट पर दीपक बाली को अपना प्रत्याशी घोषित किया है. दीपक बाली के पक्ष में माहौल बन चुका है. काशीपुर भारतीय जनता पार्टी का गढ़ है, जहां पिछले 10 साल से काशीपुर नगर निगम में मेयर और विधायक भाजपा का है. काशीपुर विकास की राह पर है.
दीपक बाली के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी इस नगर निगम चुनाव में भारी बहुमत से जीत हासिल करेगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का यह गृह जनपद है, जहां दोनों ही नगर निगम में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी जीत हासिल करेंगे. वह दावे के साथ कह सकते हैं कि जब दीपक बाली नगर निगम में मेयर पद का चुनाव जीतेंगे, तो काशीपुर के ड्रेनेज सिस्टम सहित अन्य समस्याओं का निदान करेंगे.
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हर एक चुनाव युद्ध की तरह लड़ती है और अपनी पूरी ताकत और शिद्दत से चुनाव लड़ती है व जीतती है. इसी वजह से बीते कई वर्षों से भारतीय जनता पार्टी प्रत्येक चुनाव भारी बहुमत से जीतती चली आ रही है. चाहे वह काशीपुर विधानसभा सीट हो या काशीपुर नगर निगम सीट ही क्यों न हो. इसलिए इस बार दीपक वाली नगर निगम नियर सीट पर भारी बहुमत से जीत का परचम लहराएंगे.
पढ़ें--