दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नोएडा में चाइना कट चौराहे से चोरी हुई बच्ची बरामद, झाड़ियों में रो रही बच्ची की राहगीरों ने दी सूचना - NOIDA BABY KIDANAPPING CASE

नोएडा सेक्टर-20 से एक साल की लापता हुई बच्ची बरामद ,सेक्टर-18 के मल्टी लेवल पार्किंग स्थित झाड़ियों में रोती बच्ची को रहागीरों ने देखा.

चाइना कट चौराहे से एक साल की बच्ची गायब
चाइना कट चौराहे से एक साल की बच्ची गायब (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 9, 2024, 3:05 PM IST

Updated : Nov 10, 2024, 6:48 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में दिनदहाड़े एक साल के मासूम बच्ची चोरी हो गई थी. उस बच्ची को पुलिस ने बरामद कर लिया है. बच्ची सेक्टर-18 के मल्टी लेवल पार्किंग के पास स्थित झाड़ियों में रो रही थी. राहगीरों ने जब उसे रोते देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी. स्थानीय लोग बच्ची के साथ अनहोनी होने की आशंका जता रहे हैं, हालांकि पुलिस ने इससे इनकार किया है.

बता दें कि ये बच्ची सड़क पर भीख मांगने वाली एक महिला की है, जिसे एक युवक अपने साथ उठाकर फरार है गया. युवक ने मासूम का चोरी तब किया जब उसकी दादी उसे अपने पास जमीन पर बैठालकर भीख मांग रही थी. ये घटना सड़क पर लगे CCTV में कैद हो गया, जिसमें युवक को बच्ची को ले जाते देखा जा सकता है. नोएडा सेक्टर 20 पुलिस को सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. जिसके बाद विभाग ने चार टीमें बच्ची की बरामदगी के लिए गठित कर दी है, जो जगह-जगह दबिश दे रही है.

नोएडा के थाना सेक्टर-20 क्षेत्र स्थित चाइना कट चौराहे के पास से एक साल की मासूम बच्ची चोरी हो गई. बच्ची की दादी ने मामले की शिकायत थाना सेक्टर-20 की पुलिस से की है. स्थानीय लोगों का कहना है कि बच्ची को अपहरण किया गया है. सीसीटीवी फुटेज में एक व्यक्ति बच्ची को लेकर जाते हुए दिख रहा है. पुलिस हर सम्भावित ठिकानों पर दबिश दे रही है.

बच्ची को अकेला छोड़ भीख मांगने निकल गई थी महिला :नोएडा के एडीसीपी मनीष कुमार मिश्र ने बताया कि बिहार के भोजपुर की केसरी देवी नोएडा के अट्टा गांव में रहती हैं. शुक्रवार दोपहर डेढ़ बजे के करीब वह चाइना कट पर अपनी एक साल की नातिन मीरा को लेकर भीख मांग रही थी. उसने बच्ची को चौराहे के किनारे बूथ पर अकेला छोड़ दिया और भीख मांगते-मांगते महिला दूर निकल गई. जब वह लौटकर बूथ के पास आई , तो बच्ची वहां नहीं थी. बच्ची को रोता देख एक व्यक्ति उसे बूथ से उठाकर ले गया.

पहले भी यहां से बच्चा हुआ था गायब : महिला ने बच्ची के लापता होने की पुलिस को जानकारी दी तो सीसीटीवी फुटेज को चेक किया गया. फुटेज में एक व्यक्ति बच्ची को सेक्टर-18 की ओर ले जाते हुए दिख रहा है. अन्य सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है. लोग बच्ची के साथ अनहोनी होने की आशंका जता रहे हैं. इससे पहले बीते साल धनतेरस के दिन फिरोजाबाद निवासी व्यक्ति का नौ माह का बेटा अट्टा बाजार से ही चोरी हो गया था. एक साल से ज्यादा वक्त बीत गया, लेकिन अभी तक चोरी हुए बच्चे का कुछ पता नहीं लग सका है. जिसको पुलिस द्वारा काफी तलाश किया गया पर आज तक कुछ पता नहीं चला.

Last Updated : Nov 10, 2024, 6:48 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details