छिन्दवाड़ा.सोनाखार में एक प्राइवेट कॉलेज के संचालक से रिश्वत लेते हुए राजा शंकर शाह विश्वविद्यालय के कुल सचिव मेघराज निनामा को पकड़ा गया है. प्राइवेट कॉलेज का संचालन करने वाले अनुराग कुशवाहा ने लोकायुक्त में शिकायत की थी कि कुल सचिव मेघराज निनामा ने कॉलेज के संचालन करने के एवज में सालाना 1 लाख रु रिश्वत की मांग की थी. इसके बाद 50 हजार रु में सौदा तय हुआ और प्राइवेट कॉलेज संचालक ने कुलसचिव की शिकायत लोकायुक्त में कर दी.
कई कॉलेज संचालकों से ली रिश्वत
आवेदक अनुराग कुशवाहा ने लोकायुक्त में बताया कि कुलसचिव मेघराज निनामा लगातार प्राइवेट कॉलेज संचालकों को परेशान करते रहते हैं. इसके पहले भी उन्होंने कई बार रिश्वत की मांग की थी, जो उन्हें दी भी गई लेकिन इस बार उन्होंने ज्यादा रकम की डिमांड की थी, जो देना संभव नहीं था. इसलिए उन्होंने इस मामले को लोकायुक्त में दर्ज कराया.