मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्राइवेट कॉलेज चलाने के एवज में कुलसचिव मांग रहा था सालाना 1 लाख की रिश्वत, लोकायुक्त ने किया ट्रैप - mp news hindi

University registrar demanding bribe : राजा शंकर शाह विश्वविद्यालय के कुल सचिव मेघराज निनामा को लोकायुक्त की टीम ने 25 हजार रु की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है.

University registrar demanding bribe
कुलसचिव मांग रहा था सालाना 1 लाख की रिश्वत, लोकायुक्त ने किया ट्रैप

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 6, 2024, 8:34 AM IST

Updated : Feb 6, 2024, 9:25 AM IST

कुलसचिव मांग रहा था सालाना 1 लाख की रिश्वत, लोकायुक्त ने किया ट्रैप

छिन्दवाड़ा.सोनाखार में एक प्राइवेट कॉलेज के संचालक से रिश्वत लेते हुए राजा शंकर शाह विश्वविद्यालय के कुल सचिव मेघराज निनामा को पकड़ा गया है. प्राइवेट कॉलेज का संचालन करने वाले अनुराग कुशवाहा ने लोकायुक्त में शिकायत की थी कि कुल सचिव मेघराज निनामा ने कॉलेज के संचालन करने के एवज में सालाना 1 लाख रु रिश्वत की मांग की थी. इसके बाद 50 हजार रु में सौदा तय हुआ और प्राइवेट कॉलेज संचालक ने कुलसचिव की शिकायत लोकायुक्त में कर दी.

कई कॉलेज संचालकों से ली रिश्वत

आवेदक अनुराग कुशवाहा ने लोकायुक्त में बताया कि कुलसचिव मेघराज निनामा लगातार प्राइवेट कॉलेज संचालकों को परेशान करते रहते हैं. इसके पहले भी उन्होंने कई बार रिश्वत की मांग की थी, जो उन्हें दी भी गई लेकिन इस बार उन्होंने ज्यादा रकम की डिमांड की थी, जो देना संभव नहीं था. इसलिए उन्होंने इस मामले को लोकायुक्त में दर्ज कराया.

Read more -

लोकायुक्त ने रंगे हाथों पकड़ा

प्राइवेट कॉलेज संचालक की शिकायत पर लोकायुक्त ने संज्ञान लेते हुए आरोपी कुलसचिव मेघराज निनामा को रंगे हाथों पकड़ने की योजना बनाई. इसके बाद आवेदक अनुराग कुशवाहा लोकायुक्त के कहने पर रिश्वत की पहली किश्त के 25 हजार कुलसचिव को देने पहुंचे. कुलसचिव ने अपने कैबिन में जैसे ही ये रकम ली, लोकायुक्त ने उसे ट्रैप कर लिया. फिलहाल इस मामले में लोकायुक्त ने कार्रवाई कर कुल सचिव को जमानत पर छोड़ दिया है.

Last Updated : Feb 6, 2024, 9:25 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details