कोटा में पुजारी परिवार का अनोखा विरोध (ETV Bharat Kota) कोटा.जिले के सांगोद इलाके के राजगढ़ स्थित मदन मोहन मंदिर के पुजारी धर्मेंद्र दाधीच के समर्थन में ब्राह्मण समाज कलेक्ट्रेट पर धरना दे रहा है. इसी क्रम में शुक्रवार को पुजारी परिवार ने कलेक्ट्रेट के बाहर धरना स्थल पर ही भगवान की आरती की, जिसका वीडियो सामने आया है.
मंदिर अध्यक्ष पर लगाए ये आरोप : धर्मेंद्र दाधीच का आरोप है कि वह लंबे समय से राजगढ़ में मदन मोहन मंदिर की पूजा कर रहे थे, लेकिन मंदिर के अध्यक्ष उन्हें इस अधिकार से वंचित कर दिया है और जान से मारने की धमकी दी जा रही है. धर्मेंद्र दाधीच ने यह भी आरोप लगाया है कि ये लोग पिछले 5 सालों से मंदिर की संपत्ति का उपयोग अपने निजी आय के रूप में कर रहे हैं और मंदिर की जमीन पर कब्जा जमा लिया है. गांव वालों ने भी इस मामले में पुजारी का समर्थन किया है और मांग की है कि मंदिर के ताले खुलवाकर दर्शन कराए जाएं.
इसे भी पढ़ें :संविदा कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ किया अनोखा प्रदर्शन, भीख मांग कर कलेक्टर को सौंपी राशि
ब्राह्मण कल्याण परिषद के संयोजक अनिल तिवारी ने बताया कि पुजारी को मंदिर पर पूजा से रोका जा रहा है, यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. निष्पक्ष जांच की मांग इस मामले में की जा रही है. ऐसे में बीते तीन दिनों से चल रहे धरने में शुक्रवार को पुजारी परिवार ने कलेक्ट्रेट के बाहर धरना स्थल पर ही आरती का आयोजन किया, जिसमें पुजारी परिवार के साथ धरना दे रहे लोग भी शामिल रहे. ब्राह्मण समाज ने चेतावनी दी है कि अगर पुलिस और प्रशासन ने इस मामले में उचित कार्रवाई नहीं की है, तब बड़ा आंदोलन पुजारी के समर्थन में किया जाएगा. दूसरी तरफ इस धरना प्रदर्शन में बड़ी संख्या में ब्राह्मण समाज से जुड़े पदाधिकारी और लोग पहुंच रहे हैं.