ETV Bharat / state

ERCP शिलान्यास की घोषणा पर पायलट ने सीएम भजनलाल को घेरा, बोले- आचार संहिता का हुआ है उल्लंघन - SACHIN PILOT ON ERCP

दौसा में मुख्यमंत्री के ईआरसीपी शिलान्यास की घोषणा पर सचिन पायलट ने साधा निशाना. बोले- आचार संहिता का हुआ है उल्लंघन.

ईआरसीपी शिलान्यास की घोषणा पर पायलट का निशाना
सचिन पायलट (ETV Bharat Dausa)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 10, 2024, 7:23 PM IST

दौसा : राजस्थान के दौसा में रोड शो के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की ओर से ईआरसीपी के शिलान्यास को लेकर दिया गया बयान अब भाजपा के लिए चुनावी फांस बन सकता है. कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने मुख्यमंत्री के बयान को लेकर नाराजगी जताई है.

पायलट बोले कि निर्वाचन आयोग को इस विषय पर प्रसंगज्ञान लेना चाहिए. यह पूरी तरह से आचार संहिता का उल्लंघन है, उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था. इसके बावजूद सरकार की मर्जी जो कर ले, दौसा भाजपा का गढ़ रहा है और यहां पर डी. सी. बैरवा चुनाव जीत कर आएंगे. उन्होंने कहा कि 11 महीने हो गए MoU नहीं दिखा रहे हैं. "मैं चैलेंज करता क्या हुआ एमओयू का."

सचिन पायलट, कांग्रेस नेता (ETV Bharat Dausa)

सरकार नहीं पकड़ पाई मगरमच्छ को : सचिन पायलट ने मंच से दिए भाषण में जनता से पूछा कि सरकार लगातार पेपर लीक के जरिए बड़े मगरमच्छ को पकड़ने की बात कर रही थी. 11 महीने की सरकार का कार्यकाल हो चुका है, कौन सा मगरमच्छ पकड़ा गया है ? सचिन पायलट ने कहा कि यह चुनाव मात्र इसलिए हो रहा है, क्योंकि यहां के विधायक सांसद बन गए हैं. यह चुनाव दो दलों का चुनाव है. मुख्यमंत्री समेत पूरे मंत्री भटक रहे हैं, जबकि वही कह रहे थे कि हमारा उम्मीदवार कमजोर है. उन्होंने पूछा कि खाद डीएपी के क्या हाल हैं ? जो वादे किए थे, पूरे नहीं किए. अब झोली भटकाये क्यों घूम रहे है, क्योंकि 10 महीने में काम नहीं किया. यहां अधिकारी हावी हैं.

इसे भी पढ़ें- सचिन पायलट का बीजेपी पर जुबानी हमला, कहा- वर्तमान सरकार से हुआ जनता का मोहभंग

महाराष्ट्र और झारखंड में जीत का दावा : अपने बयान में सचिन पायलट ने कहा कि इंडिया गठबंधन महाराष्ट्र और झारखंड में भी चुनाव जीतकर आ रही है. उन्होंने कहा, "मैं अलग-अलग राज्यों में लगातार दौरे कर रहा हूं. हाल में केरल से आया हूं. वायनाड में कार्यकर्ताओं की समक्ष इस बात की चुनौती है कि क्या प्रियंका गांधी 5 लाख वोटों से भी ज्यादा से जीतकर आने वाली हैं?" अपने भाषण के दौरान सचिन पायलट ने यह भी कहा कि भारतीय जनता पार्टी संविधान से खिलवाड़ करना चाहती थी, इसीलिए अब की बार 400 बार का नारा दिया था, लेकिन जनता ने उन्हें रोक दिया और उन्हें संविधान के साथ खिलवाड़ करने का मौका नहीं मिला.

दौसा : राजस्थान के दौसा में रोड शो के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की ओर से ईआरसीपी के शिलान्यास को लेकर दिया गया बयान अब भाजपा के लिए चुनावी फांस बन सकता है. कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने मुख्यमंत्री के बयान को लेकर नाराजगी जताई है.

पायलट बोले कि निर्वाचन आयोग को इस विषय पर प्रसंगज्ञान लेना चाहिए. यह पूरी तरह से आचार संहिता का उल्लंघन है, उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था. इसके बावजूद सरकार की मर्जी जो कर ले, दौसा भाजपा का गढ़ रहा है और यहां पर डी. सी. बैरवा चुनाव जीत कर आएंगे. उन्होंने कहा कि 11 महीने हो गए MoU नहीं दिखा रहे हैं. "मैं चैलेंज करता क्या हुआ एमओयू का."

सचिन पायलट, कांग्रेस नेता (ETV Bharat Dausa)

सरकार नहीं पकड़ पाई मगरमच्छ को : सचिन पायलट ने मंच से दिए भाषण में जनता से पूछा कि सरकार लगातार पेपर लीक के जरिए बड़े मगरमच्छ को पकड़ने की बात कर रही थी. 11 महीने की सरकार का कार्यकाल हो चुका है, कौन सा मगरमच्छ पकड़ा गया है ? सचिन पायलट ने कहा कि यह चुनाव मात्र इसलिए हो रहा है, क्योंकि यहां के विधायक सांसद बन गए हैं. यह चुनाव दो दलों का चुनाव है. मुख्यमंत्री समेत पूरे मंत्री भटक रहे हैं, जबकि वही कह रहे थे कि हमारा उम्मीदवार कमजोर है. उन्होंने पूछा कि खाद डीएपी के क्या हाल हैं ? जो वादे किए थे, पूरे नहीं किए. अब झोली भटकाये क्यों घूम रहे है, क्योंकि 10 महीने में काम नहीं किया. यहां अधिकारी हावी हैं.

इसे भी पढ़ें- सचिन पायलट का बीजेपी पर जुबानी हमला, कहा- वर्तमान सरकार से हुआ जनता का मोहभंग

महाराष्ट्र और झारखंड में जीत का दावा : अपने बयान में सचिन पायलट ने कहा कि इंडिया गठबंधन महाराष्ट्र और झारखंड में भी चुनाव जीतकर आ रही है. उन्होंने कहा, "मैं अलग-अलग राज्यों में लगातार दौरे कर रहा हूं. हाल में केरल से आया हूं. वायनाड में कार्यकर्ताओं की समक्ष इस बात की चुनौती है कि क्या प्रियंका गांधी 5 लाख वोटों से भी ज्यादा से जीतकर आने वाली हैं?" अपने भाषण के दौरान सचिन पायलट ने यह भी कहा कि भारतीय जनता पार्टी संविधान से खिलवाड़ करना चाहती थी, इसीलिए अब की बार 400 बार का नारा दिया था, लेकिन जनता ने उन्हें रोक दिया और उन्हें संविधान के साथ खिलवाड़ करने का मौका नहीं मिला.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.