दौसा : राजस्थान के दौसा में रोड शो के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की ओर से ईआरसीपी के शिलान्यास को लेकर दिया गया बयान अब भाजपा के लिए चुनावी फांस बन सकता है. कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने मुख्यमंत्री के बयान को लेकर नाराजगी जताई है.
पायलट बोले कि निर्वाचन आयोग को इस विषय पर प्रसंगज्ञान लेना चाहिए. यह पूरी तरह से आचार संहिता का उल्लंघन है, उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था. इसके बावजूद सरकार की मर्जी जो कर ले, दौसा भाजपा का गढ़ रहा है और यहां पर डी. सी. बैरवा चुनाव जीत कर आएंगे. उन्होंने कहा कि 11 महीने हो गए MoU नहीं दिखा रहे हैं. "मैं चैलेंज करता क्या हुआ एमओयू का."
सरकार नहीं पकड़ पाई मगरमच्छ को : सचिन पायलट ने मंच से दिए भाषण में जनता से पूछा कि सरकार लगातार पेपर लीक के जरिए बड़े मगरमच्छ को पकड़ने की बात कर रही थी. 11 महीने की सरकार का कार्यकाल हो चुका है, कौन सा मगरमच्छ पकड़ा गया है ? सचिन पायलट ने कहा कि यह चुनाव मात्र इसलिए हो रहा है, क्योंकि यहां के विधायक सांसद बन गए हैं. यह चुनाव दो दलों का चुनाव है. मुख्यमंत्री समेत पूरे मंत्री भटक रहे हैं, जबकि वही कह रहे थे कि हमारा उम्मीदवार कमजोर है. उन्होंने पूछा कि खाद डीएपी के क्या हाल हैं ? जो वादे किए थे, पूरे नहीं किए. अब झोली भटकाये क्यों घूम रहे है, क्योंकि 10 महीने में काम नहीं किया. यहां अधिकारी हावी हैं.
आपका आशीर्वाद हमेशा बना रहे,
— Sachin Pilot (@SachinPilot) November 10, 2024
यह स्नेह और विश्वास सदैव बढ़ता रहे…
दौसा की जनता का उत्साह और जोश बता रहा है कि कांग्रेस बड़ी जीत की ओर अग्रसर है।
कांग्रेस उम्मीदवार @BairwaDC जी के समर्थन में आज चुनावी सभा को संबोधित किया।
🗓️ 13 नवंबर को
✋ हाथ के निशान पर
🗳️वोट देकर कांग्रेस… pic.twitter.com/DmMT3xGTCJ
इसे भी पढ़ें- सचिन पायलट का बीजेपी पर जुबानी हमला, कहा- वर्तमान सरकार से हुआ जनता का मोहभंग
महाराष्ट्र और झारखंड में जीत का दावा : अपने बयान में सचिन पायलट ने कहा कि इंडिया गठबंधन महाराष्ट्र और झारखंड में भी चुनाव जीतकर आ रही है. उन्होंने कहा, "मैं अलग-अलग राज्यों में लगातार दौरे कर रहा हूं. हाल में केरल से आया हूं. वायनाड में कार्यकर्ताओं की समक्ष इस बात की चुनौती है कि क्या प्रियंका गांधी 5 लाख वोटों से भी ज्यादा से जीतकर आने वाली हैं?" अपने भाषण के दौरान सचिन पायलट ने यह भी कहा कि भारतीय जनता पार्टी संविधान से खिलवाड़ करना चाहती थी, इसीलिए अब की बार 400 बार का नारा दिया था, लेकिन जनता ने उन्हें रोक दिया और उन्हें संविधान के साथ खिलवाड़ करने का मौका नहीं मिला.