आगरा: आगरा के परिवार परामर्श केंद्र में एक अजीबों गरीब मामला पहुंचा. काउंसलर भी पति पत्नी के विवाद का कारण जानकर दंग रह गए. दंपत्ति को समझाने में काउंसलर के पसीने छूट गए. लेकिन आखिर में कामयाबी मिली और दोनों पति पत्नी खुशी खुशी परामर्श केंद्र से मिल- जुलकर रहने के वादे के साथ घर लौटे.
सस्ती लिपस्टिक नहीं लाने पर भड़की पत्नीकाउंसलर ने बताया कि मथुरा के महावन के रहने वाले युवक की शादी आगरा के एत्मादपुर में रहने वाली एक युवती से हुई थी. पत्नी को मेकअप का शौक था. पत्नी ने पति से लिपस्टिक की मांग की. इस पर पति ने 30 रुपए वाली एक लिपस्टिक खरीद लाया. लेकिन पत्नी का कहना है कि वह 10 रुपए वाली लिपस्टिक लगाती हैं. पति 10 रुपए वाली लिपस्टिक लेकर नही आया. इस बात पर दोनों का विवाद हो गया. बात पुलिस तक पहुंच गयी. पुलिस ने मामले को परिवार परामर्श केंद्र भेज दिया. जहां दोनों पति-पत्नी को काउंसलिंग के लिए बुलाया गयाा. पत्नी को काउंसलर की ओर से समझाया गया. जिसके बाद दोनों में समझौता हो गया है.